अमृत महोत्सव के संबंध में जागरूकता बैठक संपन्न
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एक अगस्त को प्रत्येक विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित करेगा।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एक अगस्त को प्रत्येक विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित करेगा। यह बात राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने उ.प्रा.वि. असेनी में अकबरपुर ब्लॉक इकाई द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव की तैयारी बैठक में कही।
उन्होनें कहा राष्ट्र निर्माता का दायित्व लिए शिक्षक पर आजादी के यज्ञ में आहुति देने वाले वीर वीरांगनाओं की गाथा को जन जन तक पहुँचाने की बड़ी जिम्मेदारी है।
जिला उपाध्यक्ष ज्योत्सना गुप्ता ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम हेतु प्रभारी के साथ सक्रिय सदस्यों की टोली बनाकर प्रत्येक विद्यालय में भव्य कार्यक्रम करने की योजना है।प्रत्येक विद्यालय में भारत माता का चित्र की उपलब्धता कराते हुए सभी शिक्षकों द्वारा समाज को इस कार्यक्रम से जोड़ना है। इस अवसर पर गाँव क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों, शहीद सैनिकों को परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।
जिला महामंत्री शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि बच्चों को आजादी से जुड़े संघर्षों की कहानियों सुनाकर गाँव गाँव में आजादी के अमृत महोत्सव को पहुँचाकर अमर शहीदों की प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कराने के अवसर के रूप में लेना है।
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष सुनील सचान, चंद्रशेखर, गिरीशबाबू,शिवराम सिंह ,जितेंद्र गौतम,पुष्पा देवी,किरन,रीता,चंद्रभान, सुशील अखिलेश,हरीशंकर ,सुशीला आदि रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.