अकबरपुर लोकसभा में कड़े मुकाबले के बाद भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले ने की जीत हासिल, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
अकबरपुर लोकसभा में कड़े मुकाबले के बाद भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले ने गठबंधन सपा प्रत्याशी राजाराम पाल को हराकर तीसरी बार जीत हासिल की है । भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले को अकबरपुर रनिया विधानसभा में हार का सामना करना पड़ा लेकिन कानपुर नगर के विधानसभा सीटों में बढ़त हासिल कर जीत अपने खाते में दर्ज की । देवेंद्र सिंह भोले की जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में जमकर उत्साह दिखाई दिया

- भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले ने गठबंधन सपा प्रत्याशी राजाराम पाल को हराकर हासिल की तीसरी बार जीत
शिवली। अकबरपुर लोकसभा में कड़े मुकाबले के बाद भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले ने गठबंधन सपा प्रत्याशी राजाराम पाल को हराकर तीसरी बार जीत हासिल की है । भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले को अकबरपुर रनिया विधानसभा में हार का सामना करना पड़ा लेकिन कानपुर नगर के विधानसभा सीटों में बढ़त हासिल कर जीत अपने खाते में दर्ज की । देवेंद्र सिंह भोले की जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में जमकर उत्साह दिखाई दिया। कस्बा शिवली में भाजपा समर्थको ने जमकर आतिशबाजी छूटा कर जश्न मनाया साथ ही चेयरमैन शिवली को भाजपाइयों ने मुंह मीठा कराकर बधाई दी । लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कही खुशी तो कही गम दिखाई पड़ा । लेकिन अकबरपुर लोकसभा में चूनावी परिणाम के उतार चढ़ाव पूरे दिन चलते रहे जिसके बाद लोगो की निगाहें देर शाम तक परिणाम की ओर टिकी रही ।
जैसे ही मतगणना पूरी हुई और परिणाम सामने आए तो भाजपा समर्थको में खुशी का ठिकाना न रहा है लेकिन गठबंधन सपा प्रत्याशी राजाराम पाल के हारने से गठबंधन समर्थको में मायूसी छा गई । लेकिन भाजपा समर्थको में जमकर उत्साह पनप गया । जगह जगह जश्न मनाए जाने लगे । मैथा मण्डल में भाजपा जीत हासिल की लेकिन कुछ बूथों पर भाजपा प्रत्याशी को कड़ा मुकाबला करना पड़ा । साथ ही भाजपा का गण माने जाने वाला नगर शिवली में भाजपा करीब 400 मतों से जीत हासिल कर सकी । कस्बा शिवली में भाजपा प्रत्याशी अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह के अति करीबी माने जाने वाले चेयरमैन शिवली अवधेश शुक्ला उर्फ मुन्नू ने नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिश बाजी छुड़ा कर जश्न मनाया । साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर शिवली चेयरमैन का मुंह मीठा कराकर बधाई दी ।
नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश शुक्ल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले की जीत पर सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं । उत्साह मनाते समय किसी भी पार्टी के समर्थक की भावनाओं को ठेस न पहुंचाए , चुनाव में एक कि हार तो एक कि जीत होना तय होती है । वही दूसरी ओर पूर्व मण्डल अध्यक्ष योगराज राजपूत , मण्डल महामंत्री भाजपा बंटी चौहान , किसान मोर्चा के मण्डल महामंत्री संदीप , मकरन्दपुर बन्था प्रधान राम आसरे , पूर्व प्रधान रिंकू सिंह , पूर्व प्रधान रामनरेश निषाद , प्रधानाचार्य सीएल वर्मा ने एक दूसरे को मुँह मीठा कराकर बधाई दी । कस्बा शिवली में अशोक शुक्ला , रामू पाण्डेय , सोनी दीक्षित , रवि शुक्ला , कृष्णचन्द्र तिवारी , रमाकांत त्रिपाठी , महेश चन्द्र पाण्डेय , कुमुद अवस्थी , हरिकिशन दददू , विजय सविता , रामकुमार गुप्ता , सुनील मिश्रा , गुड्डू दुबे , अमित प्रजापति , उमेश यादव ,भइया लाल मिश्रा , गुड्डू नफीस , दोष मोहम्मद , शमसुल खान , मुस्तफा खान ,चारु अवस्थी , चंदन तिवारी , अनुभव मिश्रा , लल्लू गुप्ता , बउवा दुबे , शिवम मिश्रा , शिवम दीक्षित , रामजी तिवारी , आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.