हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव बीआरसी अकबरपुर में संपन्न
निपुण भारत मिशन के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की मूलभूत साक्षरता और संख्या जागरूकता में हो रही प्रगति से समुदाय को परिचित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव बीआरसी अकबरपुर सभागार में आयोजित किया गया।

- 20 निपुण छात्र, 10 नोडल शिक्षक, 10 नोडल शिक्षक संकुल, 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 10 सुपरवाइजर को बीईओ, डीसी और एसआरजी ने किया सम्मानित
कानपुर देहात। निपुण भारत मिशन के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की मूलभूत साक्षरता और संख्या जागरूकता में हो रही प्रगति से समुदाय को परिचित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव बीआरसी अकबरपुर सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में प्रत्येक विकासखंड से दो निपुण छात्र, उनके अभिभावक, एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एक सुपरवाइजर, एक नोडल शिक्षक, और एक नोडल शिक्षक संकुल को सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि निपुण भारत अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग और आईसीडीएस के सम्मिलित प्रयासों का परिणाम है कि आज जनपद में निपुण विद्यालयों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
आप सभी के प्रयासों से हम निपुण जनपद बनने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे नोडल एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत प्रारंभिक बाल्यावस्था की शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया गया है जो कि आगे चलकर निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। आंगनवाड़ी के बच्चों को घर जैसे आंगन का वातावरण मिले सरकार का यही प्रयास है। एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने एक आदर्श विद्यालय, कक्षा शिक्षण और छात्र शिक्षक संबंध की संकल्पना को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया।
एसआरजी अजय कुमार गुप्ता ने आगामी 1 अप्रैल से आंगनवाड़ी में पढ़ रहे छात्रों के परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन की अपील की। इस दौरान जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव, अरुणेश सिंह सचान, सम्मानित होने वाले शिक्षक दीपक वर्मा, भूपेंद्र कुमार, उदय प्रताप, मनोज मिश्रा, योगेंद्र त्रिवेदी, संदीप कुमार, सैयद फरहान, सरस्वती, मोहित, प्रदीप, ऊषा, विजय, रिचा, सुनीता आईसीडीएस विभाग से निर्मला गौतम, विजयलक्ष्मी, रीता पालीवाल, उमा त्रिपाठी, साधना सिंह, हेमा त्रिवेदी और सम्मानित होने वाले छात्र तनुष्का, दिव्यांशी, श्रेया, शिवा, मिस्बाह, आरुषी, अरबिया, अयान, अनुराधा, अजीत और उनके अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.