बिजनेस

सोना के साथ चांदी का रेट भी धड़ाम

होली पर्व से पूर्व सोने के साथ ही चांदी की कीमत भी घट गई है। प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि इन दोनों धातुओं की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर होने से उतार-चढ़ाव बना रहता है।

प्रयागराज,अमन यात्रा : पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह के पहले दिन ही सोने और चांदी की कीमत धड़ाम हो गई। सोने की कीमत में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के मूल्य में एक हजार रुपये किलो की गिरावट हुई है। सोमवार को सोने का रेट 46500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 67000 रुपये किलो था। होली से पहले सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट से ज्वेलरी खरीदने वालों को राहत होगी।

शुक्रवार को सराफा बाजार के बंद होने पर सोने का मूल्य 46700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 68000 रुपये प्रति किलो था। पिछले सप्ताह सोमवार की तुलना में मंगलवार को सोने का रेट 700 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा था। हालांकि चांदी के मूल्य में 300 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई थी। सोमवार को सोने की कीमत 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 67500 रुपये किलो था। मंगलवार को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 46800 रुपये और चांदी 67800 रुपये किलो हो गया था। बुधवार और गुरुवार को सोने का रेट 46700 रुपये प्रति 10 ग्राम था, बुधवार को चांदी का रेट 67800 रुपये किलो और गुरुवार को चांदी का रेट 68000 रुपये किलो गया था।

अगर पखवाड़ा भर पहले की बात करें तो सोमवार को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 46500 रुपये और चांदी का रेट 67700 रुपये किलो था। मंगलवार को सोना 46500 रुपये और चांदी 67500 रुपये, बुधवार को सोना 46700 रुपये और चांदी 68000 रुपये किलो थी। गुरुवार को सोने का रेट 46700 रुपये और चांदी का मूल्य 67800 रुपये किलो था। प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि इन दोनों धातुओं की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर होने से उतार-चढ़ाव बना रहता है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button