राजरानी फाउंडेशन द्वारा आयोजित भागवत कथा में प्रसाद वितरण
राजरानी फाउंडेशन में 8 नवम्बर से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन भगवान श्रीकृष्ण का जनमोत्स्व की कथा का श्रवण कर भक्तिरस का रसास्वादन क्षेत्र के सैकड़ों भक्तजनो द्वारा किया गया.

पुखरायां,अमन यात्रा : राजरानी फाउंडेशन में 8 नवम्बर से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन भगवान श्रीकृष्ण का जनमोत्स्व की कथा का श्रवण कर भक्तिरस का रसास्वादन क्षेत्र के सैकड़ों भक्तजनो द्वारा किया गया. फाउंडेशन द्वरा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में परीक्षित श्रीमती राजरानी के परिवार जनों ने पूरे हर्षोल्लास के भक्ति रस का आनंद लिया.
फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय 218 राज नगर पुखरायां में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज और (आज़ाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी कानपुर मण्डल) अजेन्द्र यादव ने क्षेत्र की आवाम से विनम्र अपील की है कि भक्त गण अधिक से अधिक संख्या में कार्यालय पहुँच कर कथा श्रवण करें. कथा का अंतिम दिवस 14 नवम्बर को है सभी भक्तगण भंडारे के दिन 15 नवम्बर को प्रसाद अवश्य ग्रहण करने के कथा पांडाल में पहुँच कर प्रसाद ग्रहण कर अनुग्रहित करने की कृपा करें.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.