सीडीओ सौम्या ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे तिरंगा निर्माण कार्य का लिया जायजा
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत भवन जैनपुर व आरसीटी आलमचंद्रपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे तिरंगा निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा लक्ष्य के सापेक्ष झंडा बनाए जाने पर समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया.

- सीडीओ सौम्या ने समूह की महिलाओं से जमीन पर बैठ की चर्चा, जाना किस तरह किया जा रहा है झंडा निर्माण
- पंचायत भवन के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए शीघ्र कराये पूर्ण : सीडीओ
कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत भवन जैनपुर व आरसीटी आलमचंद्रपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे तिरंगा निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा लक्ष्य के सापेक्ष झंडा बनाए जाने पर समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया, उन्होंने कहा कि तिरंगा झंडा बनाना एक शान की बात है, यह मौका हर किसी को नहीं मिलता है, झंडा निर्माण का कार्य उमंग व उत्साह के साथ करें, सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं दिए गए लक्ष्य के अनुसार तिरंगे का निर्माण करें, आप द्वारा बनाए गए तिरंगा झंडा जनपद के हर घर में फहराये जाएंगे, वहीं उन्होंने कहा कि जिन समूह के खाते में पैसे नहीं गए हैं उन्हें शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जाए जिससे कि झंडे निर्माण के कार्य में कोई लापरवाही ना हो सके, जैनपुर में चल रहे झंडे निर्माण कार्य में राधा रानी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा 1800 के सापेक्ष 900 झंडे निर्माण कार्य किए गए, वही बताया गया कि आशीर्वाद महिला संगठन द्वारा झंडे के निर्माण कार्य के लिए सामग्री आदि उपलब्ध कराई जाती है, वही मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत भवन जैनपुर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय उपस्थित सचिव अमित यादव ने बताया कि वर्तमान में आधा निर्माण कार्य कराया जा चुका है तथा कुछ कार्य अभी बाकी है, इसे शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाएगा.
ये भी पढ़े- प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस पर बच्चों के भाषा विकास डिकोडिंग पठन एवं लेखन पर हुई चर्चा
इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा सचिव को निर्देशित किया कि पंचायत भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं। वही स्वयं सहायता समूह की महिला रेखा द्वारा पंचायत भवन का साफ सफाई कार्य कराए किया जाता है, साफ सफाई ना मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा संबंधित कर्मचारी को साफ सफाई सही प्रकार से करने के निर्देश दिए। आरसीटी में एक समूह द्वारा दो हजार झंडे बनाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने उसकी सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी ने आरसीटी में चल रहे पापड़, अचार, मसाला आदि के प्रशिक्षण कार्य का भी जायजा लिया जहां पर महिलाओं द्वारा करेले का अचार एवं नवरंग अचार तैयार किया जा रहा था, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर की तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं प्रशिक्षण ले रही महिलाओं से कहा कि शिक्षण को भली प्रकार से लें तथा इससे अपना एक व्यवसाय अवश्य तैयार करें तथा मार्केटिंग हेतु अवश्य प्रयास कर अपनी रोजी-रोटी के नए अवसर तैयार करें। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.