उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
आधा दर्जन क्वार्टर अवैध देसी शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार
शिवली की तरफ जा रहे एक युवक को बोरी में भरे डेढ़ दर्जन क्वार्टर अवैध देसी शराब के साथ शिवली पुलिस ने धर दबोचा। अभियुक्त को आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

शिवली,श्रीकान्त अग्निहोत्री : शिवली की तरफ जा रहे एक युवक को बोरी में भरे डेढ़ दर्जन क्वार्टर अवैध देसी शराब के साथ शिवली पुलिस ने धर दबोचा। अभियुक्त को आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यस आई सतीश कुमार ने बताया कि वह अपने हमराही अनुज कुमार व शिवम के साथ कोतवाली क्षेत्र में जुर्म जरायम रोकथाम संदिग्ध वाहन चेकिंग हेतु गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाथ में बोरी लिए पैदल पैदल केसरी नेवादा से शिवली की तरफ आ रहा है। जिसके पास बोरी में अवैध शराब है ।जल्दी की जाए तो पकड़ा जा सकता है। तभी हम पुलिस वाले मुखबिर द्वारा बताए उक्त स्थान पर पहुंचे तो हम पुलिस वालों को देख वह व्यक्ति पीछे केसरी नेवादा की ओर तेज कदमों से चलने लगा। तभी हम पुलिस वालों ने आवश्यक बल का प्रयोग कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की जामा तलाशी लेते हुए जब नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जिलेदार पुत्र कल्लू निवासी केसरी नेवादा थाना शिवली बताया ।जिसके पास से 16 अदद देशी शराब क्वार्टर बरामद किए गए। अभियुक्त को आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.