झकरकटी बस अड्डे पर यात्रियों की हो रही निश्शुल्क कोरोना जांच, सीडीओ ने पहुंच कर देखीं व्यवस्थाएं
स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को झकरकटी बस स्टैंड में निश्शुल्क कोरोना जांच शिविर लगाया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बस अड्डे पर लगे शिविर अचानक पहुंचे देखी व्यवस्था। पब्लिक एड्रेस सिस्ट्म के माध्यम से कोविड की जांच कराने की उदघोषणा लगातार किए जाने का निर्देश।

कानपुर,AMAN YATRA । वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसीलिए बस अड्डे पर लगे शिविर का जायजा लेने के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. महेंद्र कुमार अचानक जांच के तौर तरीके और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंच गए।
ये की गई है व्यवस्था
दिल्ली की ओर से आने वाली बसों के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। सर्दी-खांसी और बुखार होने पर कोरोना जांच के बाद ही उन्हेंं घर भेजा जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को झकरकटी बस स्टैंड में निश्शुल्क कोरोना जांच शिविर लगाया है।
सीडीओ ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
शिविर में तैनात डॉक्टर एवं लैब टेक्नीशियन दिल्ली से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच रैपिड किट से कर रहे थे। इसके लिए बस अड्डे पर बाहर से आने वाले यात्रियों से जांच कराने के लिए उदघोषणा की जा रही है। दिल्ली से आने वाली यात्री बसों के कुछ यात्री स्वंय कोविड परीक्षण कराने के लिए पहुंच रहे थे। सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार ने एआरएम रोडवेज को निर्देश दिया कि पब्लिक एड्रेस सिस्ट्म के माध्यम से कोविड की जांच कराने की उदघोषणा लगातार की जाती रहे। यह ध्यान रखने की आवश्यकता है दिल्ली से आने वाले यात्री की कोविड जांच स्क्रीनिंग अवश्य कराएं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष तौर पर शारीरिक दूरी का पालन करें और मास्क अवश्य लगाएं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.