कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

शैक्षिक महासंघ ने 16 अगस्त सदस्यता महाअभियान को लेकर किया शिक्षक सम्पर्क

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला इकाई ने राजपुर संदलपुर एवं झींझक ब्लाक में शिक्षक संपर्क अभियान चलाकर न्यायपंचायत प्रभारी व सहप्रभारियों को सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी सौंपी।

अमन यात्रा , कानपुर देहात। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला इकाई ने राजपुर संदलपुर एवं झींझक ब्लाक में शिक्षक संपर्क अभियान चलाकर न्यायपंचायत प्रभारी व सहप्रभारियों को सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी सौंपी। महासंंघ के जिला संगठन मंत्री अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि महासंंघ के राष्ट्र हित में शिक्षा, शिक्षा हित में शिक्षक,शिक्षक हित में समाज के विचार के माध्यम से शिक्षकों को संगठन से जोड़ने के लिए राजपुर के मदियापुर संदलपुर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय हवासपुर, संविलयन विद्यालय जौरवा झींझक,  ब्लाक के संविलयन विद्यालय मंगलपुर में जनसंपर्क किया गया।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवि द्विवेदी ने बताया कि महासंंघ का 16 अगस्त को जिले भर में सदस्यता का महाअभियान चलाएगा। जनपद के सभी ब्लाकों में ब्लाक कार्यकारिणी, न्याय पंचायत प्रभारी, सह प्रभारियों के माध्यम से प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक को महासंघ से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला ने बताया कि महासंघ ने मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ अभियान के अंतर्गत जनपद के चालीस विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाने के लिए प्रयास प्रारंभ किए हैं। विद्यालयों में संपर्क के दौरान शिक्षकों में महासंंघ से जुड़ने को लेकर भारी उत्साह है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पांडेय, दीपक कोविद प्रताप सिंह, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button