PM मोदी पर ममता का पलटवार- आप बताएंगे मुझे कहां से चुनाव लड़ना है? मैं नंदीग्राम से ही जीतूंगी
ममता बनर्जी ने दावा किया है कि वह नंदीग्राम सीट से चुनाव जीत जाएंगी. पीएम मोदी के बयान पर तंज कसते हुए ममता ने कहा, आप मुझे बताएंगे कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना है.

इसके अलावा दिनहाटा की एक रैली में ममता ने पीएम मोदी से गृहमंत्री अमित शाह को काबू करने के लिए कहा है. ममता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहती हूं कि पहले अपने गृह मंत्री को काबू कीजिए, इनके बाद हमें नियंत्रित करने की कोशिश कीजिएगा.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले हावड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नंदीग्राम का जिक्र किया था. दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, ”अभी कुछ देर पहले नंदीग्राम में जो हुआ हम सभी ने देखा. यह दिखाता है कि ममता बनर्जी हार मान चुकी हैं. दीदी अभी भी आखिरी चरण के लिए नामांकन का समय बाकी है. जरा बताइए कि अफवाह में कितनी सच्चाई है कि आप अचानक किसी और एक सीट पर नामांकन दाखिल करने जा रही हैं. ये सच है क्या? दीदी पहली बार वहां (नंदीग्राम) गईं, आपको जनता ने दिखा दिया. अब कहीं और जाओगी, बंगाल के लोग तैयार बैठे हैं. ”
बता दें बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के दौरान हिंसा की खबरों के बीच, चुनाव आयोग के मतदाता एप के अनुसार, गुरुवार को लगभग 80.43 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. गुरुवार शाम को मतदान के अंत में, बीजेपी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस दोनों ने ऊंचे दांव वाले नंदीग्राम सहित अन्य क्षेत्रों में चुनाव जीतने का दावा किया. नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.