कार्य में लापरवाही पर बीडीओ अमरौधा एवं खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर एवं अमरौधा को स्पष्टीकरण तलब
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की उपस्थिति में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई, बैठक में सर्वप्रथम विद्यालयों के कायाकल्प की समीक्षा करते हुए अकबरपुर विकासखंड के अंतर्गत विद्यालयों में कायाकल्प की समीक्षा की गई.

- डायट मेण्टर 11 में सिर्फ दो के बैठक में आने पर 9 अनुपस्थिताें से स्पष्टीकरण तलब
- विद्यालयों को शत प्रतिशत 19 पैरामीटर्स के तहत कराएं कायाकल्प, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई: जिलाधिकारी
- अधिकारी गोद लिये विद्यालयों का समय से करें निरीक्षण अन्यथा की कार्रवाई: जिलाधिकारी
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की उपस्थिति में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई, बैठक में सर्वप्रथम विद्यालयों के कायाकल्प की समीक्षा करते हुए अकबरपुर विकासखंड के अंतर्गत विद्यालयों में कायाकल्प की समीक्षा की गई, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर द्वारा विद्यालयों के कायाकल्प की सूची में फीडिंग एवं जानकारी ना होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस दिए जाने हेतु निर्देशित किया, वहीं उन्होंने कहा कि विद्यालयों को 19 पैरामीटर्स के अंतर्गत कायाकल्प से संतृप्त किया जाए, अकबरपुर के खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों के कायाकल्प में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए तथा शत प्रतिशत विद्यालयों को कायाकल्प से संतृप्त कराएं।
वही विकासखंड अमरौधा के कार्यों की समीक्षा करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी अमरौधा द्वारा विद्यालयों के कायाकल्प कार्य में किसी प्रकार की रुचि ना लेने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस देने हेतु निर्देशित किया तथा कार्य में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में अभी दिव्यांग शौचालय नहीं है उन में प्राथमिकता के आधार पर मिशन मोड के तहत कार्य किया जाए तथा शीघ्र दिव्यांग शौचालयों को पूर्ण कराएं। वही उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आपस में बैठकर कार्य योजना बनाकर विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल फर्नीचर रैंप, बालक बालिका शौचालय आदि का पैरामीटर के तहत कार्यों को सुनिश्चित कराएं तथा रिपोर्ट को प्रस्तुत करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़े- ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर लगाई फटकार
तदोपरांत बैठक में अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक आदि अधिकारियों द्वारा निरीक्षण की प्रगति खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए दिए गए लक्ष्य के तहत विद्यालयों के निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिन अधिकारियों को जो दायित्व दिए गए हैं उसका ठीक प्रकार से पालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में निपुण लक्ष्य, शिक्षा संकुल आदि की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एसआरजी जिला समन्वयकों एवं जूम मीटिंग के माध्यम से सभी एडीओ पंचायत, खंड विकास अधिकारी आदि ने भी प्रतिभाग किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.