एससीएल ऑफिस मोहम्मदपुर में रेलवे का काम संपन्न
एससीएल ऑफिस मोहम्मदपुर में रेलवे का काम संपन्न सक्सेना जी ने सभी कर्मचारी को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे ही हम लोग मिलजुल कर एकजुट होकर हमेशा काम करेंगे । एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करेंगे । अपने जीवन को उज्ज्वल बनाएंगे।

विमल गुप्ता, देवीपुर। एससीएल ऑफिस मोहम्मदपुर में रेलवे का काम संपन्न सक्सेना जी ने सभी कर्मचारी को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे ही हम लोग मिलजुल कर एकजुट होकर हमेशा काम करेंगे । एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करेंगे । अपने जीवन को उज्ज्वल बनाएंगे।
अंत में उन्होंने सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा खूब आगे बढ़ो जीवन में खूब तरक्की करो।
एससीएल के होनहार और ईमानदार कर्मचारी
सिविल इंजीनियर दीपक कुमार
पी वे इंजीनियर अर्पित जैसवाल
एसएनटी इंजीनियर वामसी कृष्ण
ओएचई इंजीनियर कृष्ण रंजन
सर्वेयर दिलीप कुमार,
पुनीत सिंह, हर्षित अवस्थी , शिवम कुमार, योगेश कुमार, अमित कुमार, रूपेंद्र कुमार, हेमंत नायक और भी सहयोगी शामिल हुए थे । एससीएल कंपनी ये प्रोजेक्ट 2017-18 से कर रही थी ।
जो की भीमसेन से उसरगांव तक का था पकेज नंबर 3 जो की 22 फरवरी 2023 को पूर्ण रूप से पूरा हुआ। एससीएल कंपनी को एक नया प्रोजेक्ट वाटर पाइप लाइन मिला है । जो की कानपुर देहात में ही चल रहा है । जिसके प्रॉजेक्ट मैनेजर वामसी कृष्णा जी हैं । अब एससीएल टीम का अगला टारगेट यही रहेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.