वाराणसीउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

धूमधाम से किया गया काशी दास जी का पूजन

स्थानीय  क्षेत्र के अमरपटटी स्थित वैष्णो कुटिया में  काशी दास भगवान की पुजा (कराह पूजन) धुमधाम से शम्भू भगत की देख रेख में सम्पन्न हुआ।

दुर्गेश कुमार यादव, चोलापुर/वाराणसी:  स्थानीय  क्षेत्र के अमरपटटी स्थित वैष्णो कुटिया में  काशी दास भगवान की पुजा (कराह पूजन) धुमधाम से शम्भू भगत की देख रेख में सम्पन्न हुआ। यदुवंशी समाज की ओर से बीते 35 वर्षो से परंपरागत तरीके से नवरात्रि में गुरुवार को वैष्णो कुटिया में आयोजित कराह पूजन विधि विधान पूर्व विद्वान ब्राह्मणों ने दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ शुभारंभ कराया। शम्भू भगत ने खौलती खीर और हवन कुंड में शीश नवाकर आहुति दी।

ये भी पढ़े-  गजब प्रेम कहानी : हिन्दू विकलांग युवक ने मुस्लिम युवती से मंदिर में रचाई शादी

भगत जी ने पशुओं में खुरपका, मुंहपका सहित अन्य महामारी से बचने के लिए डीह बाबा को धार दशांग चढ़ाने के लिए कहा। सर्व समाज व पशु पक्षियों के व्याधि बला से सुरक्षित रखने के लिए होने वाली पूजा में सैकड़ो लोगों ने श्रद्धा पूर्वक कराह पूजन के भागीदार बने और जमकर देवी भगवती के जयकारे लगाए।हवन पूजन के उपरांत के चना बतासा एवं खीर का प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर उमा शंकर यादव,गिरजा यादव,दिनेश यादव, विशाल बरनवाल,रामजन्म टोपी वाला , वायदा यादव आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button