औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

पैसों की लेनदेन में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पढ़े रोचक डिटेल

रविवार 5 नवंबर 2023 को बबलू कुमार पुत्र राजाराम कुँवर निवासी ग्राम सिकारपुर थाना सिकटा जनपद पश्चिम चम्पारन बिहार ने थाना कोतवाली औरैया पर लिखित तहरीर दी कि मेरा पुत्र सूरज दिनांक 11 नवंबर 2023 को अपने घर से रुपया एवं सामान लेने जनपद औरैया अपने साथी अनिल पुत्र कमलेश कुमार निवासी वृति टोला चरगाह थाना सिरसिया जनपद पश्चिमी चम्पारन (बिहार) उम्र करीब 21 वर्ष, दीपक राम पुत्र रविन्द्र राम निवासी सिमरीनमन वरई टोला थाना नवलपुर जनपद पश्चिमी चम्पारन (बिहार) उम्र करीब 20 वर्ष के पास आय़ा था।

Story Highlights
  • हत्या के दो आरोपितों को आलाकत्ल समेत पुलिस ने किया गिरफ्तार

विकास सक्सेना, औरैया। रविवार 5 नवंबर 2023 को बबलू कुमार पुत्र राजाराम कुँवर निवासी ग्राम सिकारपुर थाना सिकटा जनपद पश्चिम चम्पारन बिहार ने थाना कोतवाली औरैया पर लिखित तहरीर दी कि मेरा पुत्र सूरज दिनांक 11 नवंबर 2023 को अपने घर से रुपया एवं सामान लेने जनपद औरैया अपने साथी अनिल पुत्र कमलेश कुमार निवासी वृति टोला चरगाह थाना सिरसिया जनपद पश्चिमी चम्पारन (बिहार) उम्र करीब 21 वर्ष, दीपक राम पुत्र रविन्द्र राम निवासी सिमरीनमन वरई टोला थाना नवलपुर जनपद पश्चिमी चम्पारन (बिहार) उम्र करीब 20 वर्ष के पास आय़ा था। गत 02 नवंबर 2023 को वापस घर आने को बोला तो मैने मना कर दिया था। थोडी देर बाद मैने फोन लगाया तो मेरे पुत्र सूरज ने मुझे बताया कि में सोने जा रहा हूँ। उसके बाद फोन बन्द हो गया। मै फोन लगाता रहा लेकिन फोन नही लगा, उसके साथी अनिल ने बताया कि मैने खानपुर चौराहा से समय करीब 23:58 बजे टैम्पो मे बैठा दिया है।  03 नवंबर 2023 को सुबह 4 बजे मैने फिर फोन लगाया तो फोन बन्द जा रहा था । इस संबंध में थाना कोतवाली औरैया पर युवक की गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश जारी की गयी। इस सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक चारु निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी कोतवाली औरैया पंकज मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।

AD
विज्ञापन

पुलिस अधीक्षक चारू निगम में घटना का खुलासा पत्रकार वार्ता के दौरान करते हुए बताया कि इसी क्रम में एसओजी/सर्विलांस औरैया व थाना कोतवाली औरैया पुलिस की गठित संयुक्त टीम द्वारा युवक की तलाश के लिए इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल साक्ष्यों के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर अभियुक्तगण की तलाश जारी की गयी। अभियुक्त अनिल पुत्र कमलेश कुमार निवासी वृति टोला चरगाह थाना सिरसिया जनपद पश्चिमी चम्पारन (बिहार) उम्र करीब 21 वर्ष व दीपक राम पुत्र रविन्द्र राम निवासी सिमरीनमन वरई टोला थाना नवलपुर जनपद पश्चिमी चम्पारन (बिहार) उम्र करीब 20 वर्ष को सैनिक कॉलोनी स्थित किराये के मकान से पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया। अनिल द्वारा बताया गया कि सूरज ने एक महीने पहले मुझे प्रोडक्ट खरीदने के लिए 20 हजार रुपया दिया था वही रुपया सूरज मुझसे बार-बार मांग रहा था, रुपया वापस न देना पडे, इसलिए मैने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर सूरज की हत्या कर दी है। अभियुक्त उपरोक्त को ग्राम साहूद मोड लोहिया पुल के पास जालौन से पुलिस टीम द्वारा 05 नवंबर 2023 को समय करीब 23:50 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर गुमशुदा सूरज पुत्र ववलू कुमार निवासी ग्राम सिकारपुर थाना सिकटा जनपद पश्चिम चम्पारन (बिहार) के शव को कोतवाली जालौन जनपद जालौन अन्तर्गत लक्ष्मी अहिरवार एवं राजीव निरंजन के खेतो के मध्य बनी नाली से बरामद किया गया। जिसके संबंध में थाना कोतवाली औरैया पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध हत्या कर शव छिपाने एवं अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

AD 1
विज्ञापन

गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।पूछताछ के दौरान अभियुक्त अनिल द्वारा बताया गया कि हम लोग गैलवे कॉस्मेटिक कम्पनी जनपद औरैया में नेटवर्क मार्केटिंग का काम करते है, जिसमें हम पैसे लेकर मार्केटिंग के लिये कॉस्मेटिक प्रोडक्ट देते है। सूरज ने एक महीने पहले मुझे प्रोडक्ट खरीदने के लिए 20 हजार रुपया दिया था, वही रुपया सूरज मुझसे बार-बार मांग रहा था। रुपया वापस न देना पडे इसलिए मैने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर 02 नवंबर 23 को रात्रि में समय करीब 11:58 बजे उरई रेलवे स्टेशन से ट्रेन मे बैठाने की बात कहकर औरैया से मोटर साइकिल से तीनो लोग उरई रेलवे स्टेशन जनपद जालौन के लिये निकले, जहाँ ग्राम मडारी व ग्राम पहाडपुर के मध्य खाली खेतों में हमने सूरज का मुँह दबाकर बारी-बारी से चाकुओं से उसका गला रेतकर सिर धड से अलग कर हत्या कर दी और शव को नाली में ही छोड दिया था और चाकू वही आस पास छिपा दिये थे। अभियुक्तगणों से मृतक के सिर के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि हत्या करने के बाद मृतक की पहचान छुपाने के लिये सिर को वापस जाते समय लोहिया पुल साहुद मोड के पास नदी में फेक दिया था। जिसकी तलाश गोताखोरों के माध्यम से कराने का प्रयास किया गया किन्तु नदी का बहाव तेज होने के कारण मृतक के सिर का पता नहीं चल सका है। घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त 02 अदद चाकू, मृतक का 01 मोबाइल (वीवो) व एक बैग मिला है।

photo 28 1 1

गिरफ्तार करने वाली टीम एसओजी औरैया व कोतवाली के उ0नि0 प्रवीन कुमार प्रभारी  एस0ओ0जी/सर्विलांस सेल, हे0कां0 दीपक कुमार, पंकज मिश्रा (प्रभारी कोतवाली औरैया, हे0कां0 अंकित कुमार व उपनिरीक्षक हेमंत कुमार, हे0 कां0 सतेन्द्र कुमार, कां0 गोविन्द सिंह, कां0 अंकित चौधरी,कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 धीरेंद्र, कां0 सुबोध, का0 ममता,का0 सभाष कुमार,का0 विजय कांत, नवीन कुमार, कां0 ललित पटेल,ओमजी पाण्डेय व दुष्यन्त आदि रहे। अभियुक्तगण के विरुद्ध गैंगेस्टर/एनएसए के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। 24 अक्टूबर 2023 को थाना कोतवाली औऱैया क्षेत्रान्तर्गत सिर कटा शव बरामद होने की घटना के संबंध में भी घटनास्थल का बीटीएस व अन्य साक्ष्य संकलन कर गिरफ्तार अभियुक्तगण की संलिप्तता के संबंध में भी गहनता से जांच की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य टीम गठित की गयी है,जिसके द्वारा गैलवे कम्पनी की जांच की जायेगी।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading