कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जनपद न्यायालय में समस्याओं को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने ज्ञापन सौप लगाई गुहार 

जनपद न्यायालय कानपुर देहात में आए उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एवं प्रशासनिक न्यायाधीश कानपुर देहात श्री जसप्रीत सिंह को जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और महामंत्री अमर सिंह भदौरिया ने अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया तथा 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.

Story Highlights
  • नवागंतुक प्रशासनिक न्यायाधीश का किया गया स्वागत 
सुशील त्रिवेदी , माती :  जनपद न्यायालय कानपुर देहात में आए उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एवं प्रशासनिक न्यायाधीश कानपुर देहात श्री जसप्रीत सिंह को जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और महामंत्री अमर सिंह भदौरिया ने अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया तथा 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जिसमें अधिवक्ताओं के लिए चेंबरो का निर्माण, रिक्त पड़े अदालतों में पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति , अधिवक्ताओं के लिए न्यायालयों में 10 कुर्सी व दो मेजो की व्यवस्था, नकल विभाग में फोटोकापी की व्यवस्था, पोस्ट ऑफिस के लिए बिल्डिंग की व्यवस्था, न्यायालय परिसर में एटीएम मशीन लगाने की अनुमति, कैंटीन निर्माण की व्यवस्था, न्यायालय की सुरक्षा बढ़ाकर चाक चौबंद की जाए.
अधिवक्ताओं व वादकरियो के लिए बने शौचालय क्रियाशील किए जायें, महिलाओं के शौचालय के लिए अलग व्यवस्था, पानी के लिए डबल मोटर की व्यवस्था , वाहन स्टैंड पर टीन सेड की व्यवस्था, साफ-सफाई व सुंदर न्याय भवन के लिए सफाई कर्मियों की व्यवस्था न्यायमूर्ति महोदय ने यथाशीघ्र अधिवक्ताओं की समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया इस मौके पर मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह भदौरिया, संपत लाल यादव, घनश्याम सिंह राठौर, सर्वेंद्र सिंह, जितेन्द्र बाबू, महेंद्र सिंह , रविंद्र सिंह भदौरिया, आदि लोग उपस्थित रहे।
Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button