बाबा साहब का दिया हुआ संविधान हमारा पथ प्रदर्शक है : अपर श्रम आयुक्त
अपर श्रम आयुक्त, श्रीमती सौम्या पांडे द्वारा बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रम आयुक्त कार्यालय में माल्यार्पण कर शीश नमन कियाl अपर श्रम आयुक्त महोदया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब ने दलित एवं कमजोर वर्ग के लोगों ,मजदूरों और महिलाओं को सशक्त बनाने, उन्हें समानता का अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दियाl

- अपर श्रम आयुक्त ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण कर किया शीश नमन
कानपुर : अपर श्रम आयुक्त, श्रीमती सौम्या पांडे द्वारा बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रम आयुक्त कार्यालय में माल्यार्पण कर शीश नमन कियाl अपर श्रम आयुक्त महोदया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब ने दलित एवं कमजोर वर्ग के लोगों ,मजदूरों और महिलाओं को सशक्त बनाने, उन्हें समानता का अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दियाl बाबा साहब का मकसद था कि समाज से जात-पात, छुआछूत और वर्ण व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म करना.
ये भी पढ़े- आखिर कौन हैं महानिदेशक स्कूल शिक्षा बनी आईएएस कंचन वर्मा, पढ़े ख़बर
बाबा साहब की मृत्यु 6 दिसंबर 1956 को हुई थी, इस दिन को बाबा साहेब की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में श्रीमती अंजू वर्मा (उप श्रम आयुक्त) , धर्मेंद्र कुमार सिंह (उप श्रम आयुक्त), श्री अविनाश चंद्र तिवारी (सहायक श्रम आयुक्त) एवं मिनिस्ट्रियल संगठन के अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट के साथ अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहेl
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.