कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

मकान विवाद मामले में पुलिस ने पांच लोगो को किया गिरफ्तार भेजा कोर्ट

झींझक कस्बे में शुक्रवार को मकान के विवाद को लेकर हुई घटना में घायल के पिता ने संजीव शुक्ला सहित सात लोगों के विरुद्ध डकैती की  संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था विवेचना के दौरान डकैती  की घटना गलत पायी गयी वही  हत्या का प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमा तरमीम किया गया.

राहुल कुमार/झींझक : झींझक कस्बे में शुक्रवार को मकान के विवाद को लेकर हुई घटना में घायल के पिता ने संजीव शुक्ला सहित सात लोगों के विरुद्ध डकैती की  संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था विवेचना के दौरान डकैती  की घटना गलत पायी गयी वही  हत्या का प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमा तरमीम किया गया वही नामजद सात लोगो से अलग दो अन्य अभियुक्त  प्रकाश में आए पुलिस ने 5 लोगों को रविवार को जेल भेजा है

ये भी पढ़े-   गोली कांड के बाद से नगर निकाय चुनाव का बिगड़ा समीकरण, दबे मुंह हो रही चर्चा

झींझक कस्बा  के अंबेडकर नगर निवासी राकेश गुप्ता उर्फ बिल्लू ने 7 लोगों के विरुद्ध शनिवार को डकैती का मुकदमा दर्ज करवाया था जिसमे संजीव शुक्ला उनकी पत्नी रानी देवी व ऋषभ द्विवेदी पुत्र राकेश द्विवेदी निवासी अकबरपुर, मंगू पुत्र ओमकार तिवारी निवासी जौरा औरैया, संजीव पुत्र शिवदत्त राजपूत निवासी पोरवाल गली झींझक, किशन पुत्र केशव शुक्ला निवासी पोरवाल गली झींझक, अंकित तिवारी पुत्र सुभाष निवासी ओम नगर झींझक  के नाम थे  घटना के दौरान वादी के पुत्र सौम्य गुप्ता के  पेट में गोली लगी थी जिससे गंभीर रूप से घायल हुआ था  गोली लगने से घायल सौम्य गुप्ता का इलाज अभी रीजेंसी कानपुर में चल रहा है पुलिस की विवेचना मे डकैती का मामला गलत पाया गया जिससे मुकदमे  के दौरान लिखी गई धाराओं को परिवर्तित करते हुए हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में तरमीम किया गया वही नामजद सात आरोपियो के अलावा दो अन्य अभियुक्त  बंदन तिवारी निवासी बादशाहपुर थाना सहायल औरैया व सोनू उर्फ आनंद कुमार निवासी दशहरा के नाम भी प्रकाश में आए पुलिस ने बंदन तिवारी के पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है उक्त घटना में बंदन तिवारी पर गोली मारने का आरोप है  पुलिस ने बंदन तिवारी, ऋषभ तिवारी, मंगू उर्फ कमलाकांत, सोनू उर्फ आनंद कुमार व रानी देवी पत्नी संजीव शुक्ला को रविवार को जेल भेजा है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button