भोजपुरी

मोनालिसा और रवि किशन का रोमांटिक गाना मचा रहा धूम, आपने देखा क्या?

रवि किशन और मोनालिसा का भोजपुरी गाना 'कवन जादू' का वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है. गाने में मोनालिसा बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं.

125876626 2816765398644627 2599306242985993035 n

इस गाने में एक्ट्रेस भोजपुरी से लेकर बॉलीवड तक अपनी पहचान बना चुके अभिनेता रवि किशन संग रोमांस करती नजर आ रही हैं. गाने में रवि किशन और मोनालिसा के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

123653567 120594533170745 9136595613645249181 n

भोजपुरी रोमांटिक गाना ‘कवन जादू’ इस वक्त लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है. गाने में मोनालिसा बेहद बोल्ड अवतार में दिख रही हैं. अपने लुक से मोनालिसा ने गाने में चार चांद लगा दिये हैं. गाने में रवि किशन को मोनालिसा संग रोमांस करते देखा जा सकता है. इस गाने को यूट्यूब पर 30 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. मोनालिसा और रवि किशन के इस रोमांटिक सॉन्ग को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.


‘कवन जादू’ गाने को उदित नारायण और सोनाली दत्ता ने गाया है. गाने के बोल अखिलेश पांडे ने लिखे हैं. जबकि म्यूजिक गणेश पांडे ने दिया है. ये गाना सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘रख्तभूमि’ का है. फिल्म में रवि किशन, मोनालिसा, भावना सेठ, उर्वशी सोलंकी, ईशान खान, शशि किरण और सीमा सिंह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के डायरेक्टर एम. फैसल रियाज हैं जबकि प्रोड्यूसर पूनम दमानी और श्रुति माहेश्वरी हैं.

हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोनालिसा डांस करती नजर आ रही हैं.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading