कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने प्रखर फ़ूड प्रोड्क्ट बेकरी का किया शुभारंभ
दीनदयाल नगर (अल्लापुर रोड पर) प्रखर फ़ूड प्रोड्क्ट का फीता काटकर शुभारंभ कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान के द्वारा किया गया बेकरी में केक, ब्रेड पेस्टी बनेंगे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का प्रतीक चिन्ह व पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को दीनदयाल नगर (अल्लापुर रोड पर) प्रखर फ़ूड प्रोड्क्ट का फीता काटकर शुभारंभ कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान के द्वारा किया गया बेकरी में केक, ब्रेड पेस्टी बनेंगे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का प्रतीक चिन्ह व पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर प्रखर फ़ूड प्रोड्क्ट के मालिक आशुतोष सचान,चेयरमैन प्रतिनिधि पुखरायां करूणा शंकर,चेयरमैन प्रतिनिधि मूसानगर विनोद निषाद, पूर्व जिला मंत्री सत्यम सिंह चौहान, प्रहलाद सचान, मंडल अध्यक्ष बरौर जीतेन्द्र सचान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी भाजयुमो सुमित कटियार,आईटी विधानसभा संयोजक सचिन सचान,सभासद अभिजीत सचान,कपिल सचान,अनुराग कटियार,किशन कठेरिया, कठेरिया समाज के जिलाध्यक्ष राजेश कठेरिया, अर्पित दुबे,अखिलेश सचान, समरेंद्र सचान, नरेंद्र कटियार,लाला सचान,अंशू सचान, मनीष सचान, राहुल गुप्ता, चंद्रपाल यादव,संजू गुप्ता,किशन गुप्ता झंडाछाप तंबाकू, निर्भय यादव, सतेन्द्र सचान, ओमकार, मंडल महामंत्री पंकज सचान मोनू ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.