तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, बैठी सवारी हुई भयभीत
तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बैठे यात्री घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में राहगीरों ने सी एच सी झींझक में भर्ती कराया मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दो की गम्भीर हालत देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

- बस पलटते ही चालक मौके से फरार, पांच लोग हुए घायल, दो रेफर
राहुल कुमार/झींझक। तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बैठे यात्री घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में राहगीरों ने सी एच सी झींझक में भर्ती कराया मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दो की गम्भीर हालत देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया।आपको बताते चलें रूरा झींझक मार्ग पर जुरिया गांव के समीप रूरा से झींझक की ओर आ रही तेज रफ्तार शुक्ला बस सर्विस जुरिया गांव के समीप अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई।
ये भी पढ़े- दो आरोपियों को अवैध शस्त्र सहित किया गिरफ्तार, भेजा कोर्ट
बस पलटती देख राहगीरों ने घायलों को निकाल आनन फानन में घायल छात्राएं सोनाली पुत्री सर्वेश कुमार निवासी जलिहापुर आकांक्षा ,प्रकांक्षा,सन्ध्या राजपूत आंगनवाड़ी कार्यकत्री, जुरिया ,ममता बाबूपुरवा सुनीता खानपुर चैन उसकी 6 वर्षीय पुत्री अक्षिता,घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां मौजूद डॉक्टर उमाशंकर ने प्राथमिक उपचार शुरू किया लेकिन सन्ध्या आंगनबाड़ी पत्नी जगदीश सिंह निवासी जुरिया सुनीता पत्नी कुंवर सिंह निवासी खानपुर चैन की गम्भीर हालत देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जबकि मामूली चोट वाले अपने अपने घर चले गए बस में करीब दो दर्जन से ज्यादा महिला पुरुष यात्री सवार थे बस पलटते ही चालक मौके से फरार हो गया सूचना पर थाना मंगलपुर पुलिस मौके पर पहुंची।वहीं घायलों के परिजनों में बस चालक के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.