मुंबई,अमन यात्रा : नोरा फतेही (Nora Fatehi) बॉलीवुड में एक बेहतरीन डांसर तो हैं ही, अब वह एक फैशनिस्ता के तौर पर भी तेजी से उभरकर सामने आ रही हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार सामने आया है.
डीप नैकलाइन वाली व्हाइट ड्रेस में नोरा ने गजब पोज दिए हैं. जिन्हें देखकर उनके फैंस के होश उड़ गए हैं. आपको बता दें कि नोरा ने कुछ दिन पहले ही एक इवेंट पर ये ड्रेस पहनी थी और तब भी उनकी तस्वीरें आग की तरह वायरल हुई थीं.
नोरा की ये तस्वीर उनके एक फैन क्लब ने शेयर की है. नोरा इतनी तेजी से पॉपुलर हुई हैं कि उनके दर्जनों फैन क्लब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हो चुके हैं जो नोरा से जुड़ी हर अपडेट उनके फैंस तक पहुंचाते हैं.
खुद नोरा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. खासकर इंस्टाग्राम पर उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके 35 मिलियन के आसपास फॉलोवर्स हो चुके हैं.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो हाल ही में नोरा पर फिल्माया गया गाना कुसू कुसू जबरदस्त पॉपुलर हुआ है. इस गाने में नोरा ने कमाल के बैले डांस मूव्स दिखाए हैं. उनके इस गाने पर यूट्यूब पर 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. यह गाना फिल्म सत्यमेव जयते 2 का है.
नोरा मूल रूप से कनाडा की हैं. डांस का शौक उन्हें इंडिया खींच लाया और उन्होंने काफी संघर्ष के बाद बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल करने में कामयाबी हासिल की.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.