अपना जनपदवाराणसी

चंदौली: पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस पर किया गया भव्य परेड़ का आयोजन, मुख्य अतिथि द्वारा ली गयी परेड़ की सलामी, रियल सिंघम DSP रघुराज को मंत्री ने किया सम्मानित…..

चंदौली: पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस पर किया गया भव्य परेड़ का आयोजन, मुख्य अतिथि द्वारा ली गयी परेड़ की सलामी,स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये विभिन्न मनमोहक कार्यक्रम, रियल सिंघम DSP रघुराज को मंत्री ने किया सम्मानित

चंदौली। गुरुवार को महेन्द्रा टेक्निकल इण्टर कालेज के ग्राउंड में चन्दौली पुलिस द्वारा 74वें गणतंन्त्र दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय- भारी उद्योग मंत्री, भारत सरकार द्वारा ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली गयी। मुख्य अतिथि के साथ अंकुर अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात परेड द्वारा मार्च पास्ट किया गया। जिसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा संविधान व सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करने के बाद जनपद के इंवेस्टर समिट बेवसाइट का लोकार्पण कर पुलिस पदाधिकारियों व जनपद के अन्य लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को मेडल/प्रशस्ति पत्र तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया गया। वहीं केन्द्रीय मंत्री ने डीएसपी रघुराज को प्रमाण पत्र व शिल्ड देकर सम्मानित किया।

विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम के उपरांत सभी को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। इस भव्य परेड के समय जनपद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ ही काफी संख्या में महानुभावगण,अतिथिगण, आस-पास का क्षेत्रीय जनसमूह, विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Related Articles

AD
Back to top button