अपना देश

Toolkit Case: दिशा की गिरफ्तारी पर बोलीं प्रियंका- ‘डरते हैं बंदूकों वाले निहत्थी लड़की से’, केजरीवाल भी समर्थन में आए

दिशा रवि बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज से बीबीए की डिग्री धारक हैं और वह ‘फ्राइडेज़ फॉर फ्यूचर इंडिया’ नामक संगठन की संस्थापक सदस्य भी हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे ‘लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला’ करार दिया.

प्रियंका गांधी ने क्या लिखा है?

प्रियंका गांधी ने #ReleaseDishaRavi. #DishaRavi. #IndiaBeingSilenced का इस्तेमाल करते हुए लिखा है, ‘’डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से. ’’

दिशा रवि की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला- केजरीवाल

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे ‘लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला’ करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ 21 साल की दिशा की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला है. हमारे किसानों का समर्थन करना कोई अपराध नहीं है.’’

संयुक्त किसान मोर्चा ने भी की निंदा

संयुक्त किसान मोर्चा दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा की और उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की. एसकेएम ने कहा कि दिशा किसानों के समर्थन में खड़ी थीं. हम उनकी तत्काल बिना शर्त रिहाई की मांग करते हैं.

कौन हैं दिशा रवि?

बता दें कि दिशा रवि बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज से बीबीए की डिग्री धारक हैं और वह ‘फ्राइडेज़ फॉर फ्यूचर इंडिया’ नामक संगठन की संस्थापक सदस्य भी हैं. जलवायु कार्यकर्ता दिशा को तीन कृषि कानूनों से संबंधित किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने दावा किया कि रवि टूलकिट गूगल दस्तावेज का संपादन करने वाली एडिटर थीं और दस्तावेज को बनाने और फैलाने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं. रवि और अन्य ने भारत के खिलाफ असंतोष फैलाने के लिए खालिस्तान समर्थक पाएटिक जस्टिस फाउंडेशन के साथ मिलकर काम किया.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button