कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

एससीएल का काम सराहनीय :पीवे एक्सपर्ट राजेन्द्र प्रसाद यादव

भीमसेन से उसरगांव तक रेललाइन दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है । 21 फरवरी 2023 को सीआरयस होने के बाद आज 23 फरवरी को यससीएल के देवीपुर ऑफिस में हुई पीवे एक्सपर्ट राजेंद्र प्रसाद यादव (मोहम्मदपुर ) से खास बातचीत उन्होंने बताया कि 2017 से 2023 के बीच भीमसेन से उसरगांव तक रेल दोहरीकरण में यससीएल कंपनी का काम बहुत ही सराहनीय रहा है ।

विमल गुप्ता, मलासा देवीपुर। भीमसेन से उसरगांव तक रेललाइन दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है । 21 फरवरी 2023 को सीआरयस होने के बाद आज 23 फरवरी को यससीएल के देवीपुर ऑफिस में हुई पीवे एक्सपर्ट राजेंद्र प्रसाद यादव (मोहम्मदपुर ) से खास बातचीत उन्होंने बताया कि 2017 से 2023 के बीच भीमसेन से उसरगांव तक रेल दोहरीकरण में यससीएल कंपनी का काम बहुत ही सराहनीय रहा है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि यससीएल कंपनी का सजावट का काम बहुत ही अच्छा रहा उन्होंने सभी एलसी व स्टेशनों को खूबसूरत फूलों से सजाया । पामा से मलासा सीआरएस में मलासा लालपुर स्टेशनों को बहुत ही सुन्दर सजाया गया इसके अलावा सभी एलसी की सजावट भी बहुत ही अच्छी रही । उन्होंने आगे बताया कि 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पामा से मलासा स्टेशन के बीच ट्रैक पर कोई दिक्कत नहीं आई है । सभी कंपनियों का सराहनीय योगदान रहा है । सबसे अच्छा काम यससीएल का रहा है । इस बातचीत के दौरान पीवे इंचार्ज अर्पित जयसवाल , सिविल इंजीनियर दीपक कुमार , मुशर्रफ डिप्टी असिस्टेंट स्टेशन मास्टर लालपुर व शिवम यससीएल इलेक्ट्रीशियन लालपुर यार्ड मौजूद रहे ।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button