वाराणसी

कोरियर ब्याय की सड़क दुर्घटना में मौत से परिजनों में कोहराम

सकलडीहा, चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के सेवखर खुर्द गांव निवासी 34 वर्षीय मनीष आनंद चंदौली में एक कोरियर कंपनी में काम करता था। रविवार की देर रात करीब 8 बजे बाइक से घर आ रहा था। भोजापुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल होगया। सूचना पर परिजनों ने सकलडीहा कस्बा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने जिला हॉस्पिटल ले गए। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

सेवखर गांव के देवेंद्र उर्फ राजेंद्र राम के 3 पुत्र डी. अनवल आनंद, मनीष आनंद, अनवल आनंद है। मनीष आनंद चंदौली में एक कोरियर कंपनी में काम करता था। रात को 8 बजे अपने बाइक से घर जा रहा था। भोजापुर गांव के समीप बगीचा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर परिजन आनन.फानन में सकलडीहा कस्बा की एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई । युवक की मौत की खबर मालूम होते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।  पत्नी प्रियंका सहित परिजनो का रोते.रोते बुरा हाल था। मृतक मनीष को एक साढ़े 4 साल का पुत्र रवि आनंद और एक 5 महीने की पुत्री उर्वसी आनंद है।  2017 में चकिया के मूसाखंड गांव के समीप मुबारकपुर मल्हार गांव में दूधनाथ की पुत्री प्रिंयका से मनीष आनंद की शादी हुई थी। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया है। बलुआ घाट पर परिजनों ने अंतिम दाह संस्कार किया।

Print Friendly, PDF & Email

Related Articles

AD
Back to top button