कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

शैक्षिक महासंघ ने राष्ट्रीय गणित दिवस पर आयोजित की गणित के खेल, पहेली और अंको के जादू की प्रतियोगिताएं 

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन 22 दिसम्बर राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ की अवधारणा को चरितार्थ करने के लिए जनपद स्तर पर परिषदीय विद्यालय के बच्चों की गणित के खेल अंको का जादू अंक पहेली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

Story Highlights
  • बीएसए ने विजेता बच्चों को वितरित किए प्रमाण पत्र व मेडल     

अकबरपुर। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन 22 दिसम्बर राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ की अवधारणा को चरितार्थ करने के लिए जनपद स्तर पर परिषदीय विद्यालय के बच्चों की गणित के खेल अंको का जादू अंक पहेली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय उपस्थित रहीं। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजन करने वाले समस्त शिक्षकों और प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र मेडल और शील्ड वितरित की।

श्रीनिवास रामानुजन के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि उनका जीवन वृत्त हर बच्चे के लिए प्रेरणादायी है प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चे गणित के क्षेत्र में इसी प्रकार विशेषज्ञता हासिल करें और अपने माता पिता  के साथ-साथ जनपद का नाम रोशन करें। विकासखंड के गणित विषय के एआरपी आशीष द्विवेदी की पहल पर विगत दो वर्षों से यह आयोजन कहिंजरी न्याय पंचायत विकासखंड रसूलाबाद में किया जा रहा था।

जिसे इस बार वृहद रूप देते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने जिले स्तर पर करने का संकल्प लिया। संगठन द्वारा स्व श्रीनिवास रामानुजन को याद करते हुए उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए बीआरसी अकबरपुर के प्रांगण में गणित के खेल गणित प्रदर्शनी गणित के नाटक सामान्य ज्ञान गणित के शून्य निवेश टीएलएम निर्माण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में संविलियन विद्यालय गुटैहा अकबरपुर के गौरव प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर मलासा की निक्की यादव द्वितीय संविलियन विद्यालय ताजपुर के विष्णु तृतीय स्थान पर रहे। शिक्षक शैलेश पाल शिवनाथ सरिता कमल एवं स्नेहा दोहरे के निर्देशन में छात्राओं ने रामानुजन जी की प्रशंसनीय रंगोली भी तैयार की। वहीं प्राथमिक विद्यालय गलुवापुर के बच्चों ने पीटी के माध्यम से एक से दस तक की गिनती एवं गणितीय चिन्हों का भौतिक प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का संचालन एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने किया। इस दौरान प्रदेशीय संयुक्त मंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ज्योत्सना गुप्ता संत कुमार दीक्षित अजय कुमार गुप्ता पुनीता पालीवाल महेंद्र सिंह सुनील कुमार डॉ इंद्र कुमार नौशाद अहमद नवजोत सिंह यादव जितेंद्र राजपूत देवेंद्र तिवारी अमित तिवारी अंजली राणा दिव्या शाक्य प्रेम कुमार मयंक मिश्रा जयशंकर द्विवेदी गौरव सिंह गौर विवेक पाल अग्नीश कुमार प्रताप भानु सिंह गौर विजय यादव शिवानी यादव त्रिलोक चंद्र अखिलेश कटियार अजय प्रताप सिंह शिव गोविंद शहनाज बेगम अमृता त्रिवेदी विनय पांडेय चंद्रभान सिंह चंद्रभूषण आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button