औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सखी ग्रुप” ने 101 तुलसी के पौधों का किया वितरण

एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" द्वारा आज दिनांक  28  जून 2023 दिन बुधवार को शाम 4 बजे फूलमती मंदिर, औरैया में समिति की सदस्यों द्वारा जरूरतमंद लोगों, राहगीरों व महिलाओं को 101 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया, तुलसी शाखा "सखी ग्रुप" की संरक्षण लक्ष्मी बिश्नोई ने पौधा वितरण कार्यक्रम में बताया कि तुलसी शाखा का उद्देश्य हर घर में तुलसी का पौधा पहुंचाना हैं

अमन यात्रा, औरैया।एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” द्वारा आज दिनांक  28  जून 2023 दिन बुधवार को शाम 4 बजे फूलमती मंदिर, औरैया में समिति की सदस्यों द्वारा जरूरतमंद लोगों, राहगीरों व महिलाओं को 101 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया, तुलसी शाखा “सखी ग्रुप” की संरक्षण लक्ष्मी बिश्नोई ने पौधा वितरण कार्यक्रम में बताया कि तुलसी शाखा का उद्देश्य हर घर में तुलसी का पौधा पहुंचाना हैं, उन्होंने बताया कि जिस घर में तुलसी मैया विराजमान होती हैं, वह घर मंदिर का स्वरूप होता हैं, तुलसी 24 घंटे ऑक्सीजन देती है, तुलसी गुणों की खान है, जबकि तुलसी दल का दैनिक उपयोग करने से तमाम असाध्य बीमारियां दूर रहती हैं

शाखा की अध्यक्ष मधु शर्मा गुप्ता ने बताया कि तुलसी शाखा की सदस्यों द्वारा लोगों के घरों में जाकर अभी तक 1822 तुलसी के पौधे भेंट किए गए, जबकि घर-घर में तुलसी का पौधा पहुंचाने का अभियान अनवरत जारी रहेगा। पौधा वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गीता अग्रवाल, शांती गुप्ता, नीलम अग्रवाल, गुड्डन गुप्ता, रजनी बिश्नोई, आशा पोरवाल, रजनी पुरवार, किशोरी विश्नोई, सीता पोरवाल, सुनीता चौबे, राजकुमारी विश्नोई, निशा मिश्रा, उमा गहोई, एकता पोरवाल, किरन दुबे, स्वाति गुप्ता, माया गुप्ता, वैदिका विश्नोई, मंगला शुक्ला, अनीता पोरवाल, मिथिलेश वर्मा, मीनू, शिवकांती, रुकमणी, अनीता आदि सदस्या मौजूद रहीं।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button