अपना देशफ्रेश न्यूज

कांग्रेस सरकार बनने पर मुफ्त 08 गैस सिलेंडर, महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये : सीएम चन्नी

पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. सत्ता पक्ष कांग्रेस और सभी विपक्षी पार्टियां लोकलुभावन वादे करने में जुटी हैं. प्रचार अभियान के दौरान आरोप-प्रत्यारोप के साथ वोटरों को लुभाने के लिए कई वादे किए जा रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कांग्रेस (Congress) सरकार की वापसी होने पर लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर (Free Gas Cylinder) देने का वादा किया है.

चंडीगढ़,अमन यात्रा : पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. सत्ता पक्ष कांग्रेस और सभी विपक्षी पार्टियां लोकलुभावन वादे करने में जुटी हैं. प्रचार अभियान के दौरान आरोप-प्रत्यारोप के साथ वोटरों को लुभाने के लिए कई वादे किए जा रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस सरकार की वापसी होने पर लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि गरीब और जरुरतमंद महिलाओं को खास ख्याल रखते हुए आर्थिक मदद भी दी जाएगी.

8 गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा

पंजाब के मुख्यमंत्री ने एलान करते हुए कहा है कि अगर प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकार हर साल लोगों को 8 गैस सिलेंडर मुफ्त में देगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री चन्नी ने गरीब और जरुरतमंद महिलाओं को आर्थिक मदद के दौर पर हर महीने 1100 रुपये की राशि देने का वादा किया है. इससे पहले शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) बरनाला में कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष बांसल के हक में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बरनाला के लोग एक तरफ़ हो चुके हैं और कांग्रेस पार्टी को ही जिताना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया था कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनने जा रही है.

20 फरवरी को पंजाब में वोटिंग

इसके साथ ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को प्रचार अभियान के दौरान कैप्टन अमरिंदर, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को भी निशाने पर लिया था. बता दें कि कांग्रेस से अलग होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस प्रदेश में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को वोटिंग होगी. वही 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button