उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

20 वर्ष बाद भी अधिवक्ताओं के बैठने की कोई नहीं ब्यवस्था,कैसे मिले सस्ता न्याय: मुलायम सिंह यादव

सरकारें सस्ता न्याय और न्याय आपके द्वार की बात करती हैं परंतु कलेक्ट्रेट भवन स्थापित हुए 20 वर्ष बीत गए फिर भी अधिवक्ता पेड़ के नीचे बरसाती पन्नी डालकर काम करने को मजबूर हैं उक्त विचार मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपने के पूर्व जनपद न्यायालय परिसर में कही, उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर एवं जनपद न्यायालय में एक भी अधिवक्ता चेम्बर नहीं है यह जनपद का दुर्भाग्य है कि जनप्रतिनिधियों में कोई दिलचस्पी नहीं है महामंत्री अमर सिंह भदौरिया ने कहा कि उच्च न्यायालय से लेकर शासन-प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं की इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही हैं.

Story Highlights
  • जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सुशील त्रिवेदी कानपुर देहात। सरकारें सस्ता न्याय और न्याय आपके द्वार की बात करती हैं परंतु कलेक्ट्रेट भवन स्थापित हुए 20 वर्ष बीत गए फिर भी अधिवक्ता पेड़ के नीचे बरसाती पन्नी डालकर काम करने को मजबूर हैं उक्त विचार मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपने के पूर्व जनपद न्यायालय परिसर में कही, उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर एवं जनपद न्यायालय में एक भी अधिवक्ता चेम्बर नहीं है यह जनपद का दुर्भाग्य है कि जनप्रतिनिधियों में कोई दिलचस्पी नहीं है महामंत्री अमर सिंह भदौरिया ने कहा कि उच्च न्यायालय से लेकर शासन-प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं की इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही हैं।

इसके पूर्व में भी ज्ञापन दिये जा चुके है परंतु जनपद न्यायालय में चेम्बरो का कार्य शुरू नहीं हो पाया है जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि सन 2013 से लगातार झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं किंतु चेंबर निर्माण की कोई प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई कोबिड संक्रमण के कारण जनपद न्यायालय के अंदर अधिवक्ताओं का बैठना अत्यधिक असुरक्षित है ज्ञापन में चेम्बरो का अति शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही गई, जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जनपद न्यायालय में चेम्बर निर्माण हेतु 98 लाख रुपया निर्माण निगम को निर्गत किया जा चुका है जो जुलाई से अपना कार्य प्रारंभ कर देगी तथा कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के जगह हेतु प्रक्रिया में तेजी से कार्य हो रहा है ज्ञापन में सर्व श्री रमेश चंद्र सिंह गौर, जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान ,धर्मेंद्र यादव ,डीके सिंह ,जय गोपाल राजपूत ,अनूप कुमार ,आरके श्रीवास्तव ,शीतल प्रसाद ,विनय कुमार शंखवार, रितु यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button