कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अब बड़े उद्यमी बन सकेंगे अनुसूचित जाति के लोग : डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉक्टर लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा है कि आजादी के 75 वर्षों बाद अब अनुसूचित जाति को बड़े उद्यमी बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

Story Highlights
  • पात्रता हेतु आय सीमा और अनुदान सीमा में भारी बढ़ोतरी
  • योजना के क्रियान्वयन पर सरकार की पैनी नज़र 

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात :   उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉक्टर लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा है कि आजादी के 75 वर्षों बाद अब अनुसूचित जाति को बड़े उद्यमी बनने से कोई नहीं रोक सकता है। डॉ निर्मल कानपुर देहात स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में प्रेस मीडिया को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं में पात्रता के लिए अभी तक आय सीमा ग्रामीण क्षेत्र में रु 46080 तथा शहरी क्षेत्र में रु 56460 वार्षिक निर्धारित थी तथा अनुदान राशि प्रति व्यक्ति रु 10000 थी उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए आय सीमा मुक्त कर दी गई है किंतु जिनकी आय ढाई लाख या उससे कम होगी उन्हें योजनाओं में वरीयता दी जाएगी उक्त के अतिरिक्त अनुदान राशि रु 10000 से बढ़ाकर रु 50000 कर दी गई है विशेष केंद्रीय सहायता के तहत संचालित निगम की रोजगार परियोजनाएं प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना के नाम से जानी जाएंगी इसके तहत रोजगार योजनाओं के अध्यक्ष प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना तथा बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना को भी इसके साथ जोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़े-   स्कूलों के निरीक्षण में जनपदीय टास्क फोर्स निकला फिसड्डी

डॉ निर्मल ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोग कैसी बागवानी पशुपालन मत्स्य पालन खाद्य प्रसंस्करण हस्तशिल्प हथकरघा उद्योग एवं सेवा व्यापार आदि के तहत अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं उन्होंने बताया कि अनुसूचित जातियों को रोजगार से जोड़ने के लिए यह एक बड़ा कदम है और इससे दलितों का बड़ा वर्ग उद्यमी बनकर उभरेगा इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के लोग क्लस्टर बनाकर प्रोजेक्ट लगा सकेंगे प्रोजेक्ट को लागू कराने के लिए प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट होगी प्रोजेक्ट के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा और उत्पादन के लिए बाजार की व्यवस्था भी की जाएगी इसके साथ ही प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रदेश के 6171 गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया है जिसमें पेयजल और स्वच्छता शिक्षा स्वास्थ्य और पोषण समाज सुरक्षा ग्रामीण सड़कें और आवास विद्युत और स्वच्छ इंधन कृषि पद्धतियां वित्तीय समावेशन डिजिटलीकरण जीवन यापन और कौशल विकास आज की व्यवस्था होगी।

ये भी पढ़े-  शिक्षक की आकस्मिक मृत्यु पर शोक की लहर

डॉ निर्मल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अनुसूचित जातियों का समग्र विकास हो रहा है और यह काल इन वर्गों के विकास के लिए स्वर्ण काल है। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा शंकर उपस्थित रहीं।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button