अपना देशउत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
पूजन अर्चन के साथ निकालीं गयी शोभा यात्रा
मंगलपुर कस्बे में रामनवमी के उपलक्ष में सुबह से ही कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें दोपहर में जूनियर हाई स्कूल से बाइक यात्रा निकाली गई वही अलग-अलग जगह बोये गये जवारे स्कूल मे एकत्रित हुए व पूजन अर्चन के साथ शोभा यात्रा निकाली गई.

राहुल कुमार,झींझक : मंगलपुर कस्बे में रामनवमी के उपलक्ष में सुबह से ही कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें दोपहर में जूनियर हाई स्कूल से बाइक यात्रा निकाली गई वही अलग-अलग जगह बोये गये जवारे स्कूल मे एकत्रित हुए व पूजन अर्चन के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. मंगलपुर कस्बे मे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दोपहर में स्कूल से बाइक यात्रा शुरू की गई जिसमें डीजे की धुन पर युवाओं ने जय श्री राम के उद्घोष किए वही दोपहर बाद अलग-अलग जगहों पर बोये गये जवारे स्कूल में एकत्रित हुए वहां विधि विधान से पूजन अर्चन कर शोभा यात्रा निकाली गई.
जिसमें सर्वप्रथम शीतला माता के मंदिर पर जाकर पूजन अर्चन हुआ वहां से गांव की गलियों से होते हुए पुरानी बाजार पहुंचे जहां भक्तों ने बाने लगवा कर आस्था प्रकट की वही भगवान चतुर्भुज बाबा मंदिर में जाकर मन्नते मागी। कार्यक्रम मे देवी देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष प्रताप सिंह,शैलेंद्र पाण्डेय लालू,वरुण चतुर्वेदी, अनिल भदौरिया, अभिनव राजावत, विनम्र त्रिवेदी, अशोक राजपूत,अनूप मिश्रा धीरेन्द्र सिंह गौर धीरू, राजेंद्र सेगर,चंद्रपाल गिहार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.