कानपुर: सुबह से शाम तक थाने में बैठी रही गैंगरेप पीड़िता, पुलिस ने नहीं लिखी FIR

बर्रा थाना क्षेत्र के सोना मेनशन होटल में युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर दो युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया.
कानपुर: हाथरस में गैंगरेप और पीड़िता की हत्या के मामले ने पूरे सूबे की सियासत को हिला कर रख दिया है. वहीं कानपुर में पुलिस है कि इस मामले से कोई सबक सीखने को तैयार ही नहीं है. यहां एक गैंगरेप पीड़िता को पुलिस ने सुबह से शाम तक थाने में बैठाए रखा और उसकी एफआईआर नहीं दर्ज की. आरोप है कि पुलिसकर्मी कार्रवाई करने के बजाए पीड़िता को ही दोषी ठहराते रहे.
पुलिस ने पीड़िता के चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए
इसके बाद युवती को होश नहीं रहा. वहीं आरोप है कि युवती के साथ दो युवकों अभिषेक और आशीष ने दुष्कर्म कर दिया. सुबह जब युवती को अपने साथ हुई घटना का पता चला तो वह सीधे थाने पहुंच गई. दिनभर वह पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखने की गुहार लगाती रही लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसके ही चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. हालांकि पुलिस ने मीडिया में मामला आने के बाद पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.