उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

सोशल ऑडिट इंट्री कांफ्रेंस बैठक संपन्न, दिए गए निर्देश

अमरौधा विकासखंड के सभागार में बीडीओ कमलेश कुमार की अध्यक्षता मेंआज सोशल ऑडिट इन्ट्री कॉन्फ्रेंस मेंआए ग्राम प्रधानों, सचिवों, तकनीकी सहायकों, रोजगार सेवकों को बताया गया कि अमरौधा क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों का वित्तीय वर्ष 2023-24 में कराए गए मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास ,ग्रामीण, का सत प्रतिशत सोशल ऑडिट जिला अधिकारी के आदेश अनुसार किया जाना है

पुखरायां।अमरौधा विकासखंड के सभागार में बीडीओ कमलेश कुमार की अध्यक्षता मेंआज सोशल ऑडिट इन्ट्री कॉन्फ्रेंस मेंआए ग्राम प्रधानों, सचिवों, तकनीकी सहायकों, रोजगार सेवकों को बताया गया कि अमरौधा क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों का वित्तीय वर्ष 2023-24 में कराए गए मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास ,ग्रामीण, का सत प्रतिशत सोशल ऑडिट जिला अधिकारी के आदेश अनुसार किया जाना है इन्ट्री कॉन्फ्रेंस में बीएसएसी मलासा रमाकांत बाजपेई के द्वारा जानकारी कराई गई इस दौरान समस्त ग्राम पंचायत के अभिलेखों की छाया प्रतियां सोशल आडिट टीमो को समय से उपलब्ध करा दी जाए ताकि सोशल ऑडिट करने में कोई समस्या नआये, आज आयोजित बैठक के दौरान अमरौधाके खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार, एपीओ सचिन सचान, एडीओ कृषि बलवीर प्रजापति, सोशल ऑडिट के जिला कोऑर्डिनेटर सुमन यादव, सोशल आडिट ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रियंका द्विवेदी, बीआरपी शिवाकांत मिश्रा, शिव नरेश कुशवाहा, रामकुमार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अमरौधा के ब्लॉक प्रबंधक मनोज कुमार तथा प्रधानों में अजय यादव लखनापुर, विनय कुमार गुप्ता बम्हरौली घाट, संजय बाबू निषाद नगीना बांगर, रामपाल निषाद डिलौलियाबांगर, गोपाल निषाद दौलतपुर, प्रधान प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह गौरी रज्जन, कृपा शंकर निषाद सलारपुर, प्रधान प्रतिनिधि विनय यादव नगसिया,प्रधान प्रतिनिधि मोनू यादव चौरा, प्रधान प्रतिनिधि आशीष कुमार श्याम सुंदरपुर, प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कठेरिया बरौली एवं तकनीकी सहायकों में विष्णु नाथ, दीपेंद्र यादव, राकेश वर्मा, अजय कुमार, विपिन सचान, रविकांत पुरवार, सचिवों में राजेश पटेल, रवि अग्रवाल, धर्मेंद्र यादव, रिंकल सिंह और रोजगार सेवकों में जय सचान, सौरभ दीक्षित, सुरेंद्र निषाद, गुड्डी यादव, सविता भारती, जय राम सिंह आज आयोजित बैठक में सम्मिलित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button