कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, निकालीं गईं मनमोहक झांकियां

पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा दही हांडी कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

ब्रजेंद्र तिवारी,  पुखरायां। पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा दही हांडी कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा राधा कृष्ण,बलदाऊ की सुंदर झांकियां निकाली गई।कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए शिक्षिका रचना तिवारी,मनीषा तिवारी,रूबी,पूजा सचान,रीना शिवानी आदि शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

दही हांडी कार्यक्रम में कृष्णा ने कान्हा के रूप में हांडी को फोड़ा।इस दौरान छात्र क्रिश,प्रवीण,प्रांशु,आयुष,सुवेक, सोमिल,हिमांशु,नैतिक,मधुर, देवांश,शिवम,अभिषेक ने पिरामिड बनाकर कृष्ण को मटकी तक पहुंचाने में अपना सहयोग दिया।मौजूद शिक्षकों छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए निदेशक रवि सचान ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता का उपदेश देकर सम्पूर्ण विश्व को आत्मज्ञान की राह दिखाने वाले ज्ञानस्वरूप श्रीकृष्ण साहस और जिम्मेदारी के अवतार हैं।वे सफलता के लिए प्रयास करने वाले युवाओं के लिए अनुकरणीय रोल मॉडल हैं।

ऐसे उत्सव बच्चों में न केवल नई ऊर्जा व स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति और सभ्यता से भी जोड़कर रखते हैं।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जगरूप सिंह व शिक्षिका रुचि सिंह ने किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य अजीत त्रिवेदी सहित शिक्षक,शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button