भोगनीपुर थाने में नवरात्रि व दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न
शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील,अराजकतत्वों को कड़ी चेतावनी

पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि, दशहरा पर्वों को आज क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिकों और विभिन्न पूजा समितियों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्वों को शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई वहीं अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही गई।
क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व आस्था और परम्परा से जुड़े हुए त्यौहार हैं,जिन्हें सभी समुदायों के लोग मिलजुलकर मनाते हैं।उन्होंने कहा कि नवरात्रि और दशहरा पर्व पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।पूजा समितियों से आग्रह किया कि वे नियमो का पालन करें और प्रशासन को समय समय पर सहयोग देते रहें।कोतवाल अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व आपसी भाईचारे और सौहाद्र बनाए रखने का त्यौहार है।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों और पूजा समितियों से प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर पर्व को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की।इस मौके पर नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश,एस एस आई सुषमा दीक्षित,एस आई वीरपाल,चौकी प्रभारी पुखरायां शोभित कटियार,बाजार रामलीला समिति अध्यक्ष अनिल कुमार बंसल,सुरेंद्र दीक्षित,शिवम् बाजपेई,अंकित सिंह,उमाशंकर,धर्मेंद्र कुमार,अमन कुमार,विकास, हिमांशु समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी ने पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विशेष प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.