फतेहपुर : मखौवा में मिलावटी शराब पीने से दो की मौत,मचा हडकम्प
फतेहपुर में मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही गांवों में अवैध शराब बनाने के कारोबार ने तेजी पकड़ ली है।
फतेहपुर,अमन यात्रा : यूपी में बीते दिनों जालौन के आटा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत होने की घटना के बाद शुक्रवार रात फतेहपुर के धाता थानांतर्गत मखौवा गांव में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां संचालित अवैध भट्ठी से ली गई मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन में खलबली मची हुई है। हालांकि विभागीय अफसर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं।
ये भी पढ़े- पुलिस ने अगवा हुए किसान को सकुशल किया बरामद, दो गिरफ्तार
फतेहपुर के धाता थाने के मखौवा गांव में शुक्रवार की रात 50 वर्षीय किसान रामप्रताप निषाद और 30 वर्षीय मजदूर जगदीश उर्फ सुद्दू पाल शराब पीकर अपने घर आए थे। शनिवार की सुबह दोनों अपने घरों में मृत मिले तो कोहराम मच गया। दिवंगत रामप्रताप निषाद की पत्नी मोहनी देवी का आरोप है कि गांव में अवैध शराब भट्टी संचालित है, जहां से शराब लेकर पीने से पति की मौत हो गई है। मजदूर सद्दू की पत्नी राजकुमारी का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से पति की मौत हुई है।
पंचायत चुनाव नजदीक आते ही गांवों में अवैध शराब की भट्ठयां धधकने लगी हैं। घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में खलबल मच गई है। जिला आबकारी अधिकारी संतोष तिवारी का कहना है कि अभी तक जिले में कच्ची शराब पीने से किसी की मौत नहीं हुई है। संभवत: किसी बीमारी से मौत हुई है है, फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।