कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य पर हुआ जवाबी कीर्तन का आयोजन

नगर पालिका झींझक में आयोजित हुई जवाबी कीर्तन में कानपुर शहर से पहुंचे दोनों कलाकारों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इस दौरान रातभर श्रोता जवाबी कीर्तन का आनंद उठाते रहे।

Story Highlights
  • जवाबी कीर्तन में दो कलाकारों के बीच हुआ मुकाबला
  • भगवान के भजन कीर्तन सुनकर श्रोताओं ने पूरी रात बजाई तालियां

मोहित बाथम,  कानपुर देहात: नगर पालिका झींझक में आयोजित हुई जवाबी कीर्तन में कानपुर शहर से पहुंचे दोनों कलाकारों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इस दौरान रातभर श्रोता जवाबी कीर्तन का आनंद उठाते रहे।

आयोजक भोले शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार की रात गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य पर जवाबी कीर्तन का आयोजन करवाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पालिका झींझक के पूर्व चेयरमैन राजकुमार यादव, श्रीनगर के पार्षद पति नानू गुप्ता व गोविंद त्रिपाठी। जवाबी कीर्तन में संतोष राही एंड पार्टी का शुभारंभ पार्षद नानू गुप्ता ने फीता काट कर किया जबकि क्रांतिमाला एंड पार्टी का शुभारंभ गोविंद त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।

जवाबी कीर्तन की शुरुआत संतोष राही एंड पार्टी ने भगवान के सुंदर भजनों के साथ किया, तो वहीं जवाबी में क्रांतिमाला एंड पार्टी ने भजन सुना कर श्रोताओं का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व चेयरमैन राजकुमार यादव ने कहा जवाबी कीर्तन का आयोजन होना बहुत जरूरी है, क्योंकि धर्म संस्कृति से जुड़े ऐसे आयोजनों से हम भारतीय संस्कृति से भी जुड़े रहते हैं, यह कार्यक्रम ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों में से एक है। मुकाबले में कानपुर की दोनों पार्टियों ने भजन कीर्तन सुनाकर समा बांध दिए। दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button