कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

उपनिरीक्षक अनिलेश कुमार व अखिलेश यादव को दी गई भव्य विदाई

पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश से बीते मंगलवार की रात्रि बड़े पैमाने पर उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया गया।

Story Highlights
  • थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह सहित पुलिसकर्मियों तथा क्षेत्रीय लोगों द्वारा उन्हें फूलमाला पहनाकर तथा अंगवस्त्र भेंटकर उन्हें थाने से भावभीनी विदाई दी गई।

ब्रजेन्द्र तिवारी, डेरापुर। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश से बीते मंगलवार की रात्रि बड़े पैमाने पर उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया गया।बरौर थाने में करीब नौ माह से तैनात तेज तर्रार एस आई अनिलेश कुमार को बरौर थाने से हटाकर कहिंजरी चौकी का प्रभार सौंपा गया।वहीं हेड मुहर्रिर से एस आई के पद पर प्रोन्नति हुए अखिलेश यादव का तबादला गैर जनपद झांसी के लिए हो जाने के चलते गुरुवार को थानें में एक साथ दोनों उपनिरीक्षकों का विदाई समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर उन्हें फूलमाला पहनाकर तथा अंगवस्त्र भेंटकर ससम्मान विदाई दी गई।बताते चलें कि पूर्व में पुखरायां,मैथा, भाऊपुर,शिवली,रूरा, असालतगंज,राजपुर चौकी का प्रभार संभाल चुके तेज तर्रार उपनिरीक्षक अनिलेश कुमार को 11 अप्रैल 2023 को बरौर थाने में एस आई के पद पर तैनाती दी गई थी।

वह ज्यादातर मामले दोनों पक्षों को बैठाकर सुलह समझौता से ही निबटा देते थे।जिसके चलते पीड़ित को मौके पर न्याय भी मिल जाता था।इसलिए क्षेत्र के लोग उपनिरीक्षक से काफी खुश दिखे।वहीं कई वर्षों से हेड मुहर्रिर  के पद पर रहने के पश्चात एस आई पद पर प्रोन्नति हुए अखिलेश यादव का कार्यकाल भी काफी सराहनीय रहा।बीते दिनों उनका गैर जनपद झांसी के लिए स्थान्तरण हो गया था।गुरुवार को थाने में दोनों उपनिरीक्षकों का एक साथ विदाई समारोह आयोजित किया गया।थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह सहित पुलिसकर्मियों तथा क्षेत्रीय लोगों द्वारा उन्हें फूलमाला पहनाकर तथा अंगवस्त्र भेंटकर उन्हें थाने से भावभीनी विदाई दी गई।

सभी ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए दिलों में याद बनाए रखने जैसे भाव प्रस्तुत किए वहीं थाना प्रभारी ने उनके साथ किए गए कार्यों के अनुभव को बेहतर बताया।इस मौके पर एस आई गुरेंद्र प्रताप सिंह,हेड कांस्टेबल योगेंद्र,यसवीर,समरसिंह, एडवोकेट सरोज दीक्षित,अशोक शुक्ला,संतोष,उमाशंकर,दिव्यांशु सचान,हरपाल यादव,सुमित मिश्रा सहित समस्त पुलिसकर्मी तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button