सफेदपोशों के संरक्षण में फल फूल रहा महाराज का अवैध मिट्टी खनन कारोबार
नगर में अवैध मिट्टी का कारोबार जोरों शोरों से चल रहा है सूत्रों की माने तो जिसमें कई सफेदपोशो की संलिप्तता भी सामने आई है जहां सफेद पोशों के संरक्षण में किया जा रहा अवैध मिट्टी का कारोबार अवैध मिट्टी के खनन में अपना नाम बनाने वाले महाराज को ऐसे ही सफेदपोश संरक्षण दिए हुए हैं.

- रात के अंधेरे में चौगुना तरक्की कर रहा महाराज का अवैध मिट्टी का कारोबार
उरई (जालौन )। नगर में अवैध मिट्टी का कारोबार जोरों शोरों से चल रहा है सूत्रों की माने तो जिसमें कई सफेदपोशो की संलिप्तता भी सामने आई है जहां सफेद पोशों के संरक्षण में किया जा रहा अवैध मिट्टी का कारोबार अवैध मिट्टी के खनन में अपना नाम बनाने वाले महाराज को ऐसे ही सफेदपोश संरक्षण दिए हुए हैं जिस वजह से अवैध मिट्टी खनन के ठेकेदार महाराज अपने कारोबार को रातो रात चौगुना करने में लगे हुए हैं इतना ही नहीं इन महाराज को किसी का भी डर नहीं है और खुलेआम रात के अंधेरे में एक साइड पर तीन-तीन जेसीबी मशीनें लगाकर अवैध मिट्टी खनन करवा रहे हैं। जब इन महाराज के खिलाफ कोई आवाज उठता है तो इन महाराज के हमदर्द कुकुर काटने को दौड़ने लगते हैं। और कहते हैं कि महाराज के ट्रैक्टर है। महाराज का व्यापार जमाने से चल रहा है जिसको कोई छू तक नहीं सकता। लेकिन यह बात तो सच है कि महाराज का कारोबार जमाने से नगर में फल फूल रहा है और आज तक इसको किसी ने रोक नहीं पाया बस प्रशासन की शख्ती की वजह से महाराज का जो कारोबार दिन में चलता था वह मजबूरन प्रशासन के डर से उनको रात में चलाना पड़ रहा है जिसका जीता जागता सबूत रात में मिल जाएगा जहां पर ट्राली से ऊपर टीले जैसे ऊपर तक मिट्टी भरे ट्रैक्टर चुर्खी रोड पर देखे जा सकते हैं जो दिन ढलते ही रोड पर अजूबे की तरह पैदा हो जाते हैं और सूरज की पहली किरण पढ़ते ही गायब हो जाते हैं। सूत्रों की माने तो इन ट्रैक्टरों की स्पीड इतनी ज्यादा होती है कि जिस वजह से रात को कई हादसे भी हुए हैं लेकिन रात होने की वजह से महाराज उन हादसों को भी दवा ले जाते हैं। जनपद के आला अधिकारियों की छवि को खराब कर रहे हैं। लेकिन इसकी सूचना अधिकारियों तक पहुंचने के बाद इन पर गाज गिरना तय है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.