प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत कुल 133 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कर उन्हे निशुल्क दवा दी गई
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत देवीपुर तथा पुखरायां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत कुल 133 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कर उन्हे निशुल्क दवा दी गई।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत देवीपुर तथा पुखरायां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत कुल 133 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कर उन्हे निशुल्क दवा दी गई।
इस अवसर पर उन्हें उचित खानपान के निर्देश दिए गए।वहीं देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग अलग रोग से पीड़ित 255 मरीजों का उपचार भी मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवा दी गई।बुधवार को देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कुल 85 गर्भवती महिलाओं की लंबाई, वजन, एचआईवी,यूरिन,ब्लड प्रेशर,गर्भ इत्यादि की जांच डॉक्टर अपर्णा सिंह तथा डॉक्टर अर्शी आजमी द्वारा कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।
वहीं पुखरायां सीएचसी में भी कुल 48 गर्भवती महिलाओं की जांच डॉक्टर राजवीर सिंह तथा डॉक्टर प्रीती की देखरेख में की गई।इस दौरान 16 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड पीपीपी मोड में करवाया गया।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं को शुद्ध,सुपाच्य भोजन के साथ नियमित जांच की सलाह दी गई।जिससे जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ रह सकें।वहीं देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 255 मरीजों का उपचार मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास तथा डॉक्टर आफताब आलम द्वारा किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव व उपचार के तरीके बताए गए।उन्होंने लोगों को मौसम परिवर्तन के चलते बीमारी के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने तथा जांच उपरांत ही मेडिसन का सेवन करने की बात कही।इस मौके पर डॉक्टर आरती,एएनएम आरती देवी, एल टी जयहिंद,जयप्रकाश,योगेंद्र सिंह, पवन,सोनम,जयप्रकाश,संजीव,डाटा ऑपरेटर संदीप आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.