कानपुर देहात में नाबालिक से रेप का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,भेजा गया जेल
कानपुर देहात में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।रसूलाबाद पुलिस ने शिवराजपुर थाना क्षेत्र के राधन गांव निवासी पवन सिंह को हिरासत में लिया है।

- आठ दिनों से चल रहा था फरार
कानपुर देहात में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।रसूलाबाद पुलिस ने शिवराजपुर थाना क्षेत्र के राधन गांव निवासी पवन सिंह को हिरासत में लिया है।पीड़िता के परिजनों ने बीते 7 जनवरी को आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी पिछले आठ दिनों से फरार चल रहा था।पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई।आरोपी को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह के अपराधों के प्रति पुलिस की जीरो टॉलरेंस की नीति है और किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।पीड़ित के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।मामले में आगे भी कानूनी जानकारी जारी रहेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.