उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
जिला कारागार में फाइनल मैच का हुआ आयोजन
जिला कारागार कानपुर देहात मे 24.02.2021 से लगातार चल रही जेल प्रीमियर लीग का आज दिनांक 09.03.2022 को फाइनल बंदीरक्षकों की टीम (जेल वारियर्स) तथा बंदियों की टीम जय बजरंग क्रिकेट क्बल के बीच खेला गया.

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिला कारागार कानपुर देहात मे 24.02.2021 से लगातार चल रही जेल प्रीमियर लीग का आज दिनांक 09.03.2022 को फाइनल बंदीरक्षकों की टीम (जेल वारियर्स) तथा बंदियों की टीम जय बजरंग क्रिकेट क्बल के बीच खेला गया, जिसमें जय बंजरग क्रिकेट क्लब कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया बंदीरक्षकों की टीम (जेल वारियर्स) ने पहले बैटिंग करते हुये टीम के बैटर बंदीरक्षक आलोक बाजपेयी की 16 गेंदो पर 35 की तेज पारी की मदद से निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 80 रन का स्कोर बनाया।
बंदीरक्षकों की टीम (जेल वारियर्स) की तरफ से गेंदबाज मिथुन ने 2 ओवर में 4 विकेट तथा आलोक बाजपेयी ने 2 ओवर में 2 विकेट लेकर मैच का रूख अपनी तरफ करते हुये बंदियो की टीम जय बजरंग क्रिकेट क्लब 9 ओवर में 24 रन बनाकर आल आउट कर दिया। इस प्रकार जेल वारियर्स ने यह मैच 56 रन जीत लिया।
जेल प्रीमियर लीग के फाइनल मैच का मैन ऑद मैच का पुरस्कार आलोक बाजपेयी तथा मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार राजकुमार को प्रदान किया गया। फाइनल मैच के समय कारागार अधीक्षक राजेन्द्र कुमार महोदय द्वारा सम्बोधित करते हुये लीग के सफल आयोजन हेतु बंदियों, स्टाफ एवं बंदीरक्षकों के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुये भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहने का भरोसा दिया गया है।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार, जेलर कुश कुमार, डा० आलोक शाक्य, डा० मनीष कुमार जेल चिकित्साधिकारी उपजेलर राजेश कुमार, शिवाजी यादव, तथा वरिष्ठ सहायक पृथ्वीपाल ब्रजकिशोर सोनवानी, सहायक लिपिक विचित्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.