संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने लगाई फांसी,पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की
भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत अंगुरी गांव निवासिनी एक 15 वर्षीय किशोरी ने शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के छत के पंखे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की।फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत अंगुरी गांव निवासिनी एक 15 वर्षीय किशोरी ने शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के छत के पंखे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की।फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंगुरी गांव निवासी सुशील की पुत्री प्रिंसी उम्र करीब 15 वर्ष ने शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के छत के पंखे में फंदा लगाकर फांसी लगा ली।जिसके चलते उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए गए।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला फांसी का है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के सटीक कारणों का पता लग सकेगा।जांचकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.