मोदी सरकार के 15 लाख करोड़ का घोटाला, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
मोदी सरकार द्वारा 15 लाख करोड़ का घोटाला महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कानपुर देहात जिला अध्यक्ष एडवोकेट विवेश यादव के नेतृत्व में आप जिला कार्यालय माती रोड से गांधी पार्क अकबरपुर नगर पंचायत कार्यालय तक पदयात्रा निकालकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया ।

- मोदी सरकार 15 लाख करोड़ का हिसाब दें वरना गद्दी छोड़ दें - विवेश यादव
कानपुर देहात,अमन यात्रा : मोदी सरकार द्वारा 15 लाख करोड़ का घोटाला महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कानपुर देहात जिला अध्यक्ष एडवोकेट विवेश यादव के नेतृत्व में आप जिला कार्यालय माती रोड से गांधी पार्क अकबरपुर नगर पंचायत कार्यालय तक पदयात्रा निकालकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया । पदयात्रा में कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर , पोस्टर तिरंगा लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
मोदी सरकार द्वारा 15 लाख करोड़ की लूट का खुलासा करते हुए जिला अध्यक्ष विवेश यादव ने कहा की मोदी सरकार ने जनता पर टैक्स लगाकर अपने मित्रों के 10 लाख करोड़ रूपये बैंकों से माफ़ करवा दिए, 5 लाख करोड़ का टैक्स माफ कर दिया. दूध, दही, छाछ, आटा, दाल, चावल, गैस सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल जैसी कई दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं को महंगा कर जनता पर बोझ डाल दिया। उन्होनें कहा की इसके अलावा मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 30 प्रतिशत से 22 प्रतिशत कर दिया जिसका भुगतान जनता कर रही है। मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुँचाने के लिए जनता के साथ विश्वासघात किया है।
जिला अध्यक्ष विवेश यादव ने कहा की मोदी सरकार जिस तरह सरकारी सम्पत्तियों को बेच रही है इससे पूंजीपतियों को फायदा पहुँच रहा है और इस घाटे को पूरा करने के लिए जनता के ऊपर अतिरिक्त टैक्स लगाकर उन्हें आर्थिक रूप से कमज़ोर किया जा रहा है।
“मोदी सरकार 15 लाख करोड़ का हिसाब दे वरना गद्दी छोड़ दे ।बड़ी संस्थाएं सरकार से सांठ गाँठ कर अपना कर्ज़ा माफ़ करवा रही हैं वो अविश्वसनीय है।”
उन्होंने कहा की आधुनिक मेटालिक्स लिमिटेड 5371 करोड़ के कर्ज़े में डूबी थी लेकिन 410 करोड़ में इनका समझौता हो गया. अशोक इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड 29524 का कर्ज़ा इन पर था लेकिन 5052 करोड़ रूपये में इनका स्टेलमेंट हो गया। एम् टेक ऑटो लिमिटेड कम्पनी पर 12641 करोड़ का कर्ज़ा था लेकिन इनका सेटेलमेंट 2615 करोड़ रूपये देकर ये भी बरी हो गए, बड़ी संख्या में ऐसी डिफॉल्टर कंपनियों के बारे में बताते हुए कहा की ऐसी कंपनियों का कुल 353655 करोड़ रुपया माफ़ कर दिया गया, क्या ये दुखद और चौंकाने वाले तथ्य नहीं है की आज देश का किसान फसल का दाम न मिलने के कारण आत्महत्या कर रहा है, बेरोज़गार नौकरी न पाने के दुःख में डेप्रेशन में आकर ख़ुदकुशी कर लेता है लेकिन इन लोगों का क्या जो देश का पैसा गबन कर के बैठे हैं और बिना किसी डर के क्यूंकि वो जानते हैं की सरकार उनके साथ है।
ये भी पढ़े- दो शातिर चोरों को अवैध शस्त्र एवं चोरी की मोटर साइकिल सहित पुलिस ने दबोचा
पदयात्रा में अवध प्रांत से संजीव निगम ( मीडिया प्रभारी) ,विजय प्रताप सिंह (जिला अध्यक्ष (AYW)/ प्रभारी- नगर पंचायत रनिया ), विनय प्रताप सिंह( जिला उपाध्यक्ष) अनुज कुमार सिंह (जिला सचिव/ प्रभारी राजपुर नगर पंचायत ) अजीत यादव (जिला सचिव ), सत्येंद्र सिंह चौहान (सचिव /प्रभारी नगर पंचायत रूरा), गंभीर सिंह यादव (जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ) श्रीमती रजनी यादव (जिला अध्यक्ष- महिला प्रकोष्ठ ), अनीता यादव (महिला सचिव), लाखन सिंह कठेरिया (जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति ) सालिद सिद्धकी (जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ) उदय भान सिंह राजपूत (जिला अध्यक्ष -प्रबुद्ध प्रकोष्ठ) घनश्याम तिवारी (जिला सचिव) विवेक (जिला सचिव), बेटा लाल दिवाकर (पूर्व जिला अध्यक्ष), अनिल कटियार (एडवोकेट), भारत राज योगी, प्रखर पाठक (जिला उपाध्यक्ष) , योगेंद्र सिंह यादव (पूर्व सैनिक ) सहित हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर विरोध यात्रा को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.