जिला प्रशासन ने त्योहारों के लिए किया पुख्ता इंतज़ाम
आगामी त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक सिंह और पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भोगनीपुर तहसील के ग्राम कथरी स्थित मां कात्यायनी देवी मंदिर का दौरा किया।

- त्योहारों के मौके पर मंदिरों और मेलों में सुरक्षा बढ़ाई गई
भोगनीपुर: आगामी त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक सिंह और पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भोगनीपुर तहसील के ग्राम कथरी स्थित मां कात्यायनी देवी मंदिर का दौरा किया। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के आने-जाने के मार्ग, मंदिर परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा इंतज़ामों और अन्य संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मंदिर परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इससे पहले, 9 अक्टूबर को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अकबरपुर कस्बे में लगने वाले दशहरा मेले का भी दौरा किया था और वहां भी आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए थे।
मौके पर उपस्थित रहे: उप जिलाधिकारी भोगनीपुर सर्वेश कुमार, क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, थानाध्यक्ष और अन्य संबंधित अधिकारीगण।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.