जालौनउत्तरप्रदेश

उत्तराखंड राज्य पत्रकारों ने बनाया, बुन्देलखंडी प्रेरणा लें- राजा बुन्देला

उत्तराखंड राज्य पत्रकारों ने बनाया। बुन्देलखंडी इससे प्रेरणा लें, यह बात आज लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन उरई में बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त राजा बुन्देला ने कही।

उरई,जालौन,अमन यात्रा । उत्तराखंड राज्य पत्रकारों ने बनाया। बुन्देलखंडी इससे प्रेरणा लें, यह बात आज लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन उरई में बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त राजा बुन्देला ने कही। वे आज यू.पी.जर्नलिस्ट एसोसियेशन, श्रमजीवी पत्रकार संघ, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन, सिटी रिपोर्टर संघ सहित पत्रकार संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे।
श्री बुन्देला ने कहा कि बुन्देलखंड के समग्र विकास के लिए यह जरुरी है कि पत्रकार संगठन तीन दिवसीय कार्यशालाओं का आयोजन करें, जिसमें एक दिन लोक कलाकारों का और रंगमंचीय कलाकारों कार्यक्रम हो, दूसरे दिन उद्योग जगत और खेल जगत की उभर रही प्रतिभाओं को बुलाया जाये जबकि तीसरा दिन पत्रकारों का जनप्रतिनिधियों और विभिन्न दलों के नेताओं का हो, इससे पूरे क्षेत्र की प्रतिभाएं उभर कर सामने आ जायेगी, और उससे बुन्देलखंड के समग्र विकास के लिए असली रोड मैप बनेगा।

इस अवसर पर श्री बुन्देला ने कहा कि वे असल में बुन्देलखंड की समस्याओं के डकियां है, जो इन समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री तक पहुंचाते हैं। उन्होने कहा कि जो पत्रकार 60 वर्ष की उम्र के हो चुके हैं उन्हें जिस तरह से राजस्थान, मध्य प्रदेश और केरल में पेंशन मिलती है उसी तरह वे मुख्यमंत्री से मिलकर उत्तर प्रदेश के पत्रकारों को भी पेंशन दिलाने के लिए मांग करेंगे। उन्होने कहा कि पत्रकारों को आवास मिले इसके लिए भी सरकार से कहेंगे। उन्होने कहा कि यह मांग उठी है कि चाहे ग्रामीण हो, या शहरी हो, कोई भी पत्रकार के विरुद्ध प्रार्थना पत्र आता है तो पहले सीओ स्तर पर जांच हो, तब मुकदमा दर्ज हो।

उन्होने कहा कि जहां तक पत्रकार भवन की बात है मैं पिछले वर्षो से जालौन जिले के पत्रकारों से कहता आया हूं कि मुझे वह लिखित प्रार्थना पत्र दें तो सरकार इस मामले में भी कार्रवाई करेगी। पत्रकार भवन बनना ही चाहिए। उन्होने पत्रकार संगठनों के द्वारा जिले के दो मूर्धन्य पत्रकारों को लाइफटाइम आचीवमेंट पुरस्कार देने के लिए सराहना की। उन्होने कहा कि यज्ञदत्त त्रिपाठी और अयोध्या प्रसाद गुप्त कुमुद बुन्देलखंड के पत्रकारिता और साहित्य के हीरे है इन्हें हमें सजो कर रखना चाहिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा.घनश्याम अनुरागी ने पत्रकारों की समस्याओं का हर स्तर पर निराकरण कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आइना हैं। इनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण कराना हम सभी का दायित्व है। मुख्य विकास अधिकारी डा.अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ जो समय-समय पर समाज और शासन-प्रशासन को दिशा दिखाने का काम करता है। अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने कहा कि कलम तलवार से भी ज्यादा ताकतवर होती है और इसका उपयोग समाज की समस्याओं का निराकरण निष्पक्षता रुप से होता रहे, क्योकि लोकतंत्र को जितनी जरुरत मीडिया की है उतनी ही मीडिया को लोकतंत्र की जरुरत है।

इस अवसर पर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित बुजुर्ग पत्रकारध्साहित्यकार यज्ञदत्त त्रिपाठी ने कहा कि जिस कानून के तहत उन्हें जेल भेजा गया था उसे सुप्रीमकोर्ट ने हटा दिया है, लेकिन पत्रकारिता की ऐसी ताकत थी कि एक रुपक लिखने में उन पर जो राजद्रोह का आरोप लगा था उसे तत्कालीन मुख्यमंत्री ने वापस लिया था। इस अवसर पर पुरस्कृत बुजुर्ग पत्रकारध्साहित्यकार अयोध्या प्रसाद कुमुद ने कहा कि पत्रकारों को हमेशा यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि तथ्य सही हो और टिप्पणी के लिए वह स्वतंत्र है। दोनों बुजुर्ग पत्रकारों ने इस पुरस्कार के लिए पत्रकार संगठनों का धन्यवाद दिया। पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित ने कहा कि पत्रकार हमेशा से समाज को हमेशा से आइना दिखाने का काम करते रहे। सामाजिक न्याय किसान मंच राष्ट्रीयाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैयाजी ने कहा कि आजाद भारत में आज जो हम सांसें ले ले रहे हैं इसके पीछे पत्रकारों की अहम भूमिका है। उन्होने कहा कि कई पत्रकारों ने आजादी की लड़ाई में बलिदान दे दिया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजवीर जादौन ने कहा कि 80 प्रतिशत ग्रामीणों की समस्याओं को उठाने का काम ग्रामीण पत्रकार करते हैं और उनकी ही हालत सबसे ज्यादा खराब है।

भाजपा महिला मोर्चा की कानपुरध्बुन्देलखंड प्रांत अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि जालौन जिले के कुछ पत्रकारों ने अपने आचरण समाज के लिए लाइटहाउस बनने का काम किया। कांग्रेस वरिष्ठ नेता के.के.गहोई ने पत्रकार भवन की आवाज उठाई और कहा कि इसके लिए वे हर तरह का संघर्ष करने के लिए तैयार है। भाजपा क्षेत्रीय मंत्री संजीव उपाध्याय, प्रशांत द्विवेदी, अग्रिवेश चतुर्वेदी, कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष चौ.श्याम सुन्दर, जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया, पूर्व अध्यक्ष अनुज मिश्रा, सिद्धार्थ दीबौलिया, वरिष्ठ सपा नेता अशोक राठौर, सपा प्रांतीय नेता प्रदीप दीक्षित, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनन्द यादव, सुरेन्द्र मौखरी, शफीकुर्रहमान, राष्ट्रीय सचिव सांस्कृतिक मिर्जा साबिर बेग, बसपा जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी, का.राम सिंह चौधरी, चौ.जयकरन सिंह, आम आदमी पार्टी नेता राकेश अग्रवाल, आप नेत्री दीपशिखा ने भी विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी ने कहा कि जिस दिन पत्रकारों के लिए जमीन की व्यवस्था हो जायेगी वो पत्रकार भवन बनाकर देंगे। उन्होने कहा कि पत्रकारों को सामूहिक बीमा देने तथा तहसील और ब्लाक स्तर पर पत्रकारों को मान्यता देने के लिए भी वे सब संगठनों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। उपजा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दीपक अग्रिहोत्री ने पत्रकारिता का इतिहास बताया। उपजा जिलाध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी ने कहा कि वे हमेशा पत्रकारों के लिए संघर्ष करते रहे है और आगे भी करते रहेंगे। वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा लल्ला, ने कहा कि आज हिन्दी पत्रकारिता के लिए गर्व का दिन है कि आज पत्रकार गीतांजलि को बुकर सम्मान से सम्मानित किया गया है जो पहली बार किसी हिन्दी पत्रकार को मिला है।

श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पत्रकारों की कमियों को देखने वालो को अपना भी आत्मवलोकन करना चाहिए। सिटी रिपोर्ट एसोसियेशन जिलाध्यक्ष रामआसरे त्रिवेदी ने कहा कि वह पत्रकारों के लिए जी-जान से संघर्ष करते रहेंगे। इस अवसर पर पत्रकार डा.राकेश द्विवेदी, सुधीर त्रिपाठी, सुधीर पाठक, कुलदीप गोस्वामी, सत्येन्द्र सिंह राजावत, राकेश बाथम, विष्णु चतुर्वेदी, राजेश द्विवेदी, राकेश प्रजापति, राहुल दुबे, आशुतोष शर्मा, वीरेन्द्र चौहान, जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसो. शालिगराम पांडेय, अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन गंगाराम चौरसिया, श्यामनाथ सक्सेना, प्रयस द्विवेदी, शिवमंगल सिंह, पुष्पेन्द्र गोस्वामी, सुधीर राना, नसीम सिद्दीकी, शिवम शर्मा, रविकांत गौतम चमारी, राकेश तिवारी, वीरेन्द्र चौहान, अजय सोनी, अजय मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार जादौन, विमल पाण्डेय, विकास गुप्ता, कमलकांत दुबे, सिद्धार्थ त्रिपाठी, इबादत अली शानू, अलीम खान, पुष्पेन्द्र भदौरिया, रोहित, गजेन्द्र चौहान ऊमरी, रामनरेश द्विवेदी कुठौन्दा, उमाकांत त्रिपाठी, सुरेन्द्र श्रीवास्तव कुसमरा, राकेश पटैरिया कोटरा, राममनोहर यादव न्यामतपुर, अमित सोनी, आमिर खान, रमाकांत त्रिपाठी, मुन्ना यादव, सुरेन्द्र राजावत, साहब सेंगर, मुकेश सेंगर, दीपक दुबे जुगराजपुरा, नंदलाल चौरसिया नदीगांव, मंगल सिंह नदीगांव, विनय कुमार नैनापुर, इदरीश खान पिन्टू, विकास गुप्ता, कसीम खान, तौसीफ रहमानी, सोनू गौतम उकासा, जितेन्द्र कुमार, नीरज सोनी, मो.यूनुस शेख, नीरज प्रजापति, बृजमोहन खेर कोटा, बृजमोहन निरंजन, संजय चौधरी, शिवम सिंह, सुशील पाण्डेय, जगमोहन शाक्य, विनोद गौतम, विकास कुमार, राजेश, विमल सीपी दुबे, सीमा देवी रामपुरा, शिवराम सिंह, अफसर खान, सुधीर राना, हेमन्त सिंह दाऊ, धनजंय त्रिवेदी, इसरार अहमद, अकील अहमद, विनोद विक्रम, अमित दुबे, धर्मेन्द्र द्विवेदी, राकेश तिरी, श्यामकरन, अमान सिद्दीकी, सूर्य त्रिपाठी अमित यादव, सुरेन्द्र द्विवेदी ईटो, रामस्वरुप मिश्रा पिरौना, मदन दुहौलिया कुठौन्द, सत्तू दुबे कुठौन्द, रामकुमार जादौन, रोहित राना, बीएल कुशवाहा, वीरेन्द्र द्विवेदी, मोहित शर्मा, अमित सोनी, विष्णु चंसौलिया, राकेश व्यास, अखिलेश सविता, अजय मिश्रा, अनुज शर्मा, भरत दुबे कदौरा, श्रीकांत तिवारी, लवकुश त्रिपाठी, भोला पाठक, रामजी दुबे, मनोज पाण्डेय, सोनू महाराज, योगेश द्विवेदी, अनुराग पंडित, शिवपाल सोलंकी, प्रशांत शुक्ला, सुरेन्द्र राठौर, सतीश द्विवेदी कालपी, पवन निषाद कालपी, राजकिशोर साहू, आलोक उरई ग्रामीण, रानू मंसूरी, अनिकेत राजपूत कुसमिलिया, केपी सिंह, अमित कुमार, सनी कुमार, विकास कुमार, सनी कुमार, कृष्णाकांत केके श्रीवास्तव सुनील कुमार आश्रय सिंह गप्पू सुनील प्रजापति मो.शादाब मंसूरी, रोहित सोनी आदि मौजूद रहे।
अधिकारियों में मेडिकल कालेज प्राचार्य डा.डी.नाथ, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, डीडीओ सुभाषचंद्र त्रिपाठी, विद्युत विभाग ईसी राजीव कुमार, पीडी डा.शिवाकांत द्विवेदी, जिला आबकारी के.पी.यादव, दिव्यांग जन सशक्तीरण अधिकारी शिव सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा.अमरेन्द्र पौत्सायन, परियोजना अधिकारी डूडा एसी तिवारी, अधिशाषी अभियंता लघउ सिंचाई विजय कुमार, एआरटीओ सौरभ कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद, समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, सहायक निबंधक सहकारिता सी.एल.प्रजापति, ईडीएम पुष्पेन्द्र कुमार, डीएचयू प्रदीप कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनयूजीआई के राष्ट्रीय पार्षद अनिल शर्मा ने कहा कि वह अपना बांकी जीवन बुन्देलखण्ड राज्य के लिए तथा पत्रकारों के लिए समर्पित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दीपक अग्रिहोत्री ने की।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button