कानपुर देहात

बाढ़ पीड़ितों हेतु बबलू राजा ने चलाया समाजवादी भंडारा

भोगनीपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित गांव में समाजवादी पार्टी के नेता अरुण यादव उर्फ बबलू राजा पूर्व सदस्य जिला पंचायत ने समाजवादी भंडारा को समाजवादी भंडारा चालू रखा।

पुखरायां, सुनीत श्रीवास्तव : भोगनीपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित गांव में समाजवादी पार्टी के नेता अरुण यादव उर्फ बबलू राजा पूर्व सदस्य जिला पंचायत ने समाजवादी भंडारा को समाजवादी भंडारा चालू रखा ।जैसा कि आपको मालूम है समाजवादी नेता अरुण यादव उर्फ बब्लू राजा द्वारा भोगनीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नगीना मोड़, मूसरिया, क्योट्रा के लोगों को भोजन कराने के लिए समाजवादी भंडारा का आयोजन किया गया है।
आज सुबह से ही अरुण यादव मौके पर पहुंचकर लोगों को भोजन मुहैया कराने का प्रयास करते रहे नाव में भोजन ले जाकर के गांव गांव के उतारा  बाढ़ पीड़ित लोगों को भोजन उपलब्ध कराया। सैनिक पब्लिक स्कूल मुसरिया ग्राम पंचायत चपरघटा में समाजवादी भंडारा का आयोजन कर वितरण किया गया।
समाजवादी साथी युवा समाजसेवी सुशील यादव सुल्तानपुर के प्रधान प्रतिनिधि जयनारायण निषाद स्वामी जी अश्वनी निषाद वीरेंद्र निषाद मंजे प्रधान सुरेंद्र यादव प्रधान गोरी वीर सिंह गुड्डू प्रधान घोड़ा शीशपाल यादव प्रधान पातेपुर आज लोगों ने पहुंचकर समाजवादी भंडारे का महत्वपूर्ण सहयोगिता निभाई।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button