मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवे चरण के अंतर्गत ’’पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस’’ कार्यक्रम का आयोजन
डॉ0 हेमा अग्निहोत्री द्वारा बालिकाओं को पर्सनल हाइजीन के बारे में बताया गया।

कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह के मार्गदर्शन में एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा,सम्मान तथा स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर पांचवे चरण के अंतर्गत आज दिनांक-04.10.2025 को ’’पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस’’ पहल के तहत वयस्क महिलाओं और बालिकाओं हेतु पर्सनल सेफ्टी जागरूकता हेतु मालवीय इण्टर कॉलेज मुंगाीसापुर, जगदीश जगत नारायण इण्टर कॉलेज राजपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हब फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन से जिला मिशन समन्वयक प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा पर्सनल सेफ्टी विषय पर जानकारी दी गयी कि व्यक्तिगत सुरक्षा का अर्थ है शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को खतरों से बचानाए इसमें अपने परिवेश के प्रति सतर्क रहनाए आत्मविश्वास से चलनाए और असुरक्षित महसूस होने पर उस जगह से तुरंत चले जाना , स्वस्थ जीवन शैली अपनाना और ऑनलाइन खतरों से बचाव के लिए डिजिटल सुरक्षा उपायों का पालन करना भी महत्वपूर्ण है साथ ही विद्यालय के प्रशिक्षक श्री आकाश सक्सेना द्वारा छात्राओं को उनकी सुरक्षा एवं आत्मरक्षा हेतु बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
डॉ0 हेमा अग्निहोत्री द्वारा बालिकाओं को पर्सनल हाइजीन के बारे में बताया गया। वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर निधि सचान द्वारा मातृत्व वंदना योजनाए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनाए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनाए सखी वन स्टॉप सेंटरए जननी सुरक्षा योजना आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी टोल फ्री नंबर महिला हेल्पलाइन 181,चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, साइबर हेल्पलाइन 1930, एंबुलेंस सेवा 108 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को अधिकारों, संबंधित योजनाओं, कानूनों एवं मुद्दों पर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह , सहायक अध्यापिका मधुलेख त्रिपाठी, सहायक अध्यापिका मोनिका, रचित तिवारी, राम मिश्रा, यशवन्त सिंह पाल, वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर निधि सचान, हब फॉर इम्पावरमेंट आफ वूमेन से प्रतिमा श्रीवास्तव, महेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- कक्षा एक और दो के लिए आई एनसीईआरटी आधारित आनंदमय गणित
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.