टेक/ऑटो

मेड इन इंडिया Jeep Wrangler भारत में हुई लॉन्च, कीमत 53.90 लाख से शुरू

Jeep India ने भारत में मेड इन इंडिया Jeep Wrangler को लॉन्च कर दिया गया है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 53.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने भारत में इस एसयूवी का प्रोडक्शन फरवरी से ही शुरू कर दिया है।

नई दिल्ली,अमन यात्रा। Jeep India ने भारत में मेड इन इंडिया Jeep Wrangler को लॉन्च कर दिया गया है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 53.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने भारत में इस एसयूवी का प्रोडक्शन फरवरी से ही शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि अब ये एसयूवी देश भर में बिक्री के लिए पूरी तरह से तैयार है। जीप इनिया ने जीप के 80 साल सफलतापूर्वक पूरा होने के मौके पर Wrangler का 80वां ऐनीवर्सरी एडिशन भी लॉन्च किया है जो ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो गया है।

आपको बता दें कि इस एसयूवी को दो वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें Unlimited और Rubicon शामिल है। इनमें Unlimited वेरिएंट को 53,90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है तो वहीं इसके Rubicon वेरिएंट को 57,90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है।

इंजन और पावर 

इंजन और पावर की बात करें तो इन दोनों ही धाकड़ एसयूवी में भारत स्टेज VI कम्प्लायंट 2.0-लीटर का इन लाइन 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन दिया गया है जो कंपनी के GME ग्लोबल मीडियम इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित है। आपको बता दें की ये इंजन 268 हॉर्स पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

जीप Wrangler Unlimited और Rubicon दोनों ही दमदार एसयूवीज में ग्राहकों को प्लश लेदर सीट्स, सॉफ्ट टच लेदर फिनिश डैश बोर्ड, UConnect इंफोटेनमेंट, Apple CarPlay और Android Auto, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टॉप/स्टार्ट, डुअल जॉन एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, फ्रंट LED फोग लैंप्स, LED टेल लैंप्स, LED DRL, फुल फ्रेम्ड रिमूवेबल डोर्स, 3 पीस मॉड्यूलर हार्ड टॉप और एक फोल्ड फ़्लैट फ्रंट विंडशील्ड दी जाती है। भारत में असेंबल की गई Jeep Wrangler 5 कलर्स में अवेलेबल होगी जिनमें ब्राइट व्हाइट, स्टिंग ग्रे, ग्रेनाइट क्रिस्टल, ब्लैक और फायरक्रैकर रेड शामिल है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button