कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

दो सप्ताह में छह गुणा बढ़ी संक्रमण दर, क्या है जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रोफेसर का दावा

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो चली है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 14 दिन के भीतर सक्रिय मामलों की संख्या नौ से बढ़कर 2259 पर पहुंच गई। यानि संक्रमण दर दो सप्ताह में छह गुणा तक बढ़ गई।

कानपुर,अमन यात्रा । जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो चली है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 14 दिन के भीतर सक्रिय मामलों की संख्या नौ से बढ़कर 2259 पर पहुंच गई। यानि संक्रमण दर दो सप्ताह में छह गुणा तक बढ़ गई।

संक्रमण दर का आकलन कर रहे जीएसवीएम मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग के प्रोफेसर डा. विकास मिश्रा के मुताबिक, एक जनवरी को जिले में संक्रमण दर 0.26 प्रतिशत थीे, जो 14 दिन में छह गुणा से अधिक बढ़ गई। इन आंकड़े के आधार पर जिले में 25 जनवरी से सात फरवरी के बीच संक्रमितों की संख्या बढऩे की संभावना है।

डेल्टा के पीक में थी 18 प्रतिशत संक्रमण दर : प्रो. विकास मिश्रा के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर यानि अप्रैल 2021 में डेल्टा वैरिएंट हावी था। सैंपलिंग भी अधिक हो रही थी। उस समय संक्रमण दर 18 प्रतिशत थी, जिसे कोरोना का पीक माना गया था, जो 10 मई तक रही थी। इसके बाद संक्रमितों की संख्या घटने लगी थी।

ओमिक्रोन डेल्टा से अधिक संक्रामक : प्रो. विकास का दावा है कि ओमिक्रोन वायरस डेल्टा के मुकाबले अधिक संक्रामक है। हालांकि, यह डेल्टा की तरह आक्रामक नहीं है। जटिलताएं नहीं होंगी, लेकिन संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक होगी। इसके 10-12 दिन में सर्वाधिक केस रिपोर्ट होने लगेंगे।

संक्रमण दर 6.61 प्रतिशत पर पहुंची : जीएसवीएम व निजी लैब में कुल 4257 आरटीपीसीआर, ट्रूनाट से 24, एंटीजन किट से 2629 सैंपल की जांच की गई। इस तरह शुक्रवार को कुल 6910 सैंपल की जांच हुई। इसमें 457 संक्रमित मिले हैं। इस हिसाब से शुक्रवार की संक्रमण दर 6.61 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो इन 14 दिनों में सर्वाधिक है।

जनवरी के 14 दिनों में सैंपलिंग और संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े संक्रमण दर के बढ़ते ट्रेंड को दिखाते हैं। जिस हिसाब से संक्रमण दर बढ़ रही है उससे 15 दिन में पीक आ सकता है। जनवरी के अंतिम सप्ताह से फरवरी के पहले सप्ताह के बीच इसके आने की संभावना है। -डा. विकास मिश्रा, प्रोफेसर, माइक्रोबायोलाजी विभाग, जीएसवीएम मेडिकल कालेज।

टीके की दोनों डोज लगवाने वालों में दिखे मामूली लक्षण : प्रो. विकास के मुताबिक, कोरोना के खिलाफ सबसे कारगर हथियार टीकाकरण है। कोरोना संक्रमितों के डाटा के मुताबिक वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों को संक्रमण होने पर मामूली लक्षण ही उभरे।

जिले में तिथिवार कोरोना की स्थिति

तिथि – कुल सैंपलिंग- आरटीपीसीआर सैंपल – संक्रमित – संक्रमण दर (प्रतिशत में)

01 जनवरी – 3414 – 2021 – 09 – 0.26

02 जनवरी – 3129 – 1843 – 14 – 0.44

03 जनवरी – 3833 – 2195 – 13 – 0.33

04 जनवरी – 4578 – 3191 – 47 – 1.02

05 जनवरी – 5104 – 3432 – 66 – 1.29

06 जनवरी – 4434 – 3195 – 96 – 2.16

07 जनवरी – 4441 – 3225 – 103 – 2.31

08 जनवरी – 5018 – 3401 – 163 – 3.24

09 जनवरी – 4837 – 3384 – 186 – 3.84

10 जनवरी – 5978 – 3741 – 243 – 4.06

11 जनवरी – 6446 – 2578 – 250 – 3.87

12 जनवरी – 7148 – 3028 – 378 – 5.28

13 जनवरी – 6523 – 2520 – 335 – 5.13

14 जनवरी – 6910 – 4257 – 457 – 6.61

Print Friendly, PDF & Email
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button